- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी की...
केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी की उपलब्धि
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी के कक्षा बारहवीं की 2019 बैच से इस वर्ष शानदार सफलताएँ हासिल हुई है। विद्यालय के विद्यार्थी अद्वैत नागराज ने नीट परीक्षा के माध्यम से एम्स भोपाल में एम.बी.बी.एस. कोर्स में प्रवेश पाकर विद्यालय और जिले का गौरव बढ़ाया है। कुमारी शिवानी अस्के ने महात्मा गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय में एवं विशाल भादले ने खंडवा मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. कोर्स में प्रवेश पाया है। नफीसा कारदार ने जे.ई.ई. के माध्यम से शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाया है। प्रभारी प्राचार्य कुन्दन राठौर ने बताया कि सफल विद्यार्थियों ने विद्यालय के मार्गदर्शन एवं परामर्श विभाग द्वारा समय समय पर दिए गए सही मार्गदर्शन एवं उत्साह, प्रेरणा को अपनी सफलता का कारण माना है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में 2018 से कार्यशील गाइडेंस और काउंसिलिंग विभाग द्वारा विद्यार्थियों की अभिरुचि व हुनर को पहचानकर उसे तराशने का लगातार प्रयास किया जाता है। यही वजह है कि पिछले वर्ष विद्यालय की छात्रा आयुषी मंडलोई और वैष्णवी मंडलोई ने नीट के माध्यम से शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाया. मिताली सगोरे ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बी.ए.एल.एल.बी. कैंपस कोर्स में, सार्थक राजेन्द्र जोशी ने जे.ई.ई. के माध्यम से शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाया। सफल विद्यार्थियों को प्रभारी प्राचार्य कुन्दन राठौर और विद्यार्थियों के परिजनों ने हार्दिक बधाई दी है।
Created On :   30 Nov 2020 1:41 PM IST