3 देशी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बिक्री करने वालों को रंगेहाथों पकड़ा

Action of special team - 3 people selling country pistols and live cartridges caught red handed
3 देशी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बिक्री करने वालों को रंगेहाथों पकड़ा
विशेष दल की कार्रवाई 3 देशी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बिक्री करने वालों को रंगेहाथों पकड़ा

डिजिटल डेस्क, खामगाव। देशी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस की बिक्री करने के लिए आए एक व्यक्ति को अपर पुलिस अधीक्षक दत्त के विशेष दल ने रंगेहाथ पकडा। यह कार्रवाई दि २३ नवम्बर को दोपहर के समय चिखली–खामगांव मार्ग पर स्थित किन्ही महादेव मोड समिप हिवरखेड पुलिस थाने के हद में की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप्पर पुलिस अधिक्षक श्रवण दत्त को परप्रांत से जिल में पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बिक्री के लिए एक व्यक्ति लेकर आने की गुप्त जानकारी मिली। उक्त जानकारी पर से  एएसपी श्रवण दत्त ने दि २३ नवम्बर को दोपहर के समय  चिखली–खामगांव मार्ग पर स्थित किन्ही महादेव गांव समिप जाल बिछाया। इस बीच लाल रंग की बजाज डिस्कव्हर आते हुए एएसपी दल को नजर आई,  इस समय  पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी तलाशी लेने पर डिक्की में तीन देशी बनावटी पिस्तौल, ४ जिंदा कारतूस किमत ४७ हजार का रूपए मिले। इस समय पुलिस ने उसके साथ पुछताछ करने पर उसने सही जवाब नहीं दिए।  इस समय पुलिस ने साबीर खान बिस्मिल्ला खान को हिरासत में लेकर उसके पास से दुपहिया, ३ देशी पिस्तौल एवं ४ जिंदा कारतूस  ऐसा कुल ८७ हजार रूपय का माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

कार्रवाई में इनका रहा समावेश

इस मामले में पुना गजानन आहेर के शिकायत पर से हिवरखेड पुलिस ने देर रात उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरीया के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त खामगांव के आदेश से अपर पुलिस अधीक्षक के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक गोकुल सूर्यवंशी , पुहेकां गजानन बोरसे, पुना गजानन आहेर, पुना रघुनाथ जाधव, पुना संदिप टाकसाल, पुना श्रीकृष्ण नारखेडे, पुकां राम धामोडे ने की हैं।

Created On :   26 Nov 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story