कंटेनमेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन तोडऩे वाले बढ़े -1890 लोगों पर कार्रवाई

Action on 1890 people who broke lockdown in container areas increased
कंटेनमेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन तोडऩे वाले बढ़े -1890 लोगों पर कार्रवाई
कंटेनमेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन तोडऩे वाले बढ़े -1890 लोगों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना महामारी के चलते रेड जोन में आये जबलपुर शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन तोडऩे वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक 1890 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें ज्यादातर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले हैं। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक कंटेनमेंट क्षेत्रों को सील करने के बाद उनमें निगरानी रखने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। ऐसे लोगों को समझाइश भी दी जा रही है जो कि जरूरी सामान लेने के लिए घरों से निकल रहे हैं। दुकानों पर सुबह के समय भीड़ लगने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की चेतावनी देने के लिए गश्ती दल भी सक्रिय किये गए हैं। 
पुलिस द्वारा जनजागरण के लिए कोड रेड टीम को भी सक्रिय किया गया है, वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिये भी लोगों को कोरोना से लडऩे के लिए तैयार किया जा रहा है। जहाँ पुलिस बल की कमी है वहाँ पर कोरोना फाइटर्स की मदद ली जा रही है। 
इनका कहना है
चाँदनी चौक जैसे घने इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। इनसे उन लोगों पर नजर रखी जायेगी जो कि नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इनके अलावा नये कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गए हैं। 
सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी

Created On :   4 May 2020 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story