शहर में मनाया जाएगा अभिनेमा प्रेमनाथ का जन्मदिन

Actor Premnaths Birthday Will Be Celebrated In The Jabalpur City
शहर में मनाया जाएगा अभिनेमा प्रेमनाथ का जन्मदिन
शहर में मनाया जाएगा अभिनेमा प्रेमनाथ का जन्मदिन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ, जिन्होंने शहर का नाम देश-विदेश में रोशन किया। उनका जन्मोत्सव आज शहर का कला जगत उत्साह से मनाएंगा। परसाई भवन, राइट टाउन में आज शाम 5 बजे समागम रंगमंडल एंव आर्केस्ट्रा पॉलिडोर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उल्ले​खनीय है कि उनके प्रयासों से शहर में प्राण जाए पर वचन न जाए, जिस देश में गंगा बहती है, जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई। कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील राजेश मिश्रा, आशीष पाठक एंव स्वाति दुने ने की थी। 

Created On :   21 Nov 2019 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story