पोरवाल को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरक्त कार्यभार

Additional charge of Chief Information Commissioner to Porwal
पोरवाल को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरक्त कार्यभार
मलिक हुए सेवानिवृत्त पोरवाल को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरक्त कार्यभार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार मुंबई के सूचना आयुक्त सुनील पोरवाल को सौंपा गया है। राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त सुमित मलिक बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसके चलते पोरवाल को गुरुवार से मुख्य सचूना आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार मुख्य सचूना आयुक्त पद पर नियमित नियुक्ति होने तक पोरवाल के यह जिम्मेदारी भी संभालनी होगी। मलिक 12 अप्रैल को 65 साल के हो गए। इसलिए वे सूचना अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सेवानिवृत्त हुए हैं। 

Created On :   12 April 2023 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story