कृषि मंत्री तोमर ने डीडी किसान चैनल के स्टूडियो का शुभारंभ किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को डीडी किसान चैनल के कृषि भवन स्थित स्टूडियो का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय का बहुत व्यापक क्षेत्र है और देश में किसानों की बड़ी संख्या है। इन तक डीडी न्यूज व डीडी किसान चैनल के माध्यम से अपनी बात आसानी से पहुंचाई जा सकती है। तोमर ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में किसानों के जीवन में बदलाव आया है और किसानी के क्षेत्र में भी आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। ऐसे समय में किसान टेक्नॉलोजी से जुड़ें, वर्तमाना परिवेश को पहचानें, महंगी फसलों की ओर जाएं व मुनाफे की खेती करें, इस दृष्टि से सरकार व किसानों के बीच ये चैनल एक सेतु का काम करता है। उन्होंने कहा कि स्टूडियो की स्थापना से मंत्रालय की गतिविधियों, कार्यक्रमों व मिशन की अद्यतन जानकारी त्वरित गति से किसानों और अन्य हितधारकों तक पहुंचेगी। इस मौके पर कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और कैलाश चौधरी भी प्रमुखता से मौजूद थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2015 को किसानों के लिए डीडी किसान चैनल शुरू किया था, जिसका उद्देश्य देश में कृषि और ग्रामीण समुदाय की सेवा करना तथा उन्हें शिक्षित कर समग्र विकास का वातावरण बनने की दिशा में काम करना है।
Created On :   1 July 2022 8:52 PM IST