भोपाल-लखनऊ के बीच 5 जुलाई से एयर इंडिया भरेगा नई उड़ान

Air india will fly from bhopal to lakhnaw
भोपाल-लखनऊ के बीच 5 जुलाई से एयर इंडिया भरेगा नई उड़ान
भोपाल-लखनऊ के बीच 5 जुलाई से एयर इंडिया भरेगा नई उड़ान

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, भोपाल। एयर इंडिया भोपाल और लखनऊ के बीच पांच जुलाई से एक नई उड़ान शुरू करने जा रहा है। यह उड़ान दोनों राज्यों की राजधानियों को पहली बार हवाई सेवाओं से जोड़ेगी।

भोपाल और लखनऊ के बीच यह नई उड़ान एयर इंडिया की स्वामित्व वाली कंपनी एलाइंस एयर द्वारा (एटीआर-72) के माध्यम से संचालित की जावेगी। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्रुत आचार्य ने बताया केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद एयर इंडिया मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भी शुरू करेगा। हाल ही में एयर इंडिया ने भारत सरकार की 'उड़ान परियोजना' के तहत इंदौर एवं ग्वालियर को हवाई सेवाओं द्वारा जोड़ा था। आचार्य ने बताया कि उड़ान परियोजना के तहत जल्द ही मध्यप्रदेश को और अधिक नए शहरों को जोड़ा जाएगा। 

नई उड़ान का टाइम टेबल
उड़ान संख्या से तक प्रस्थान आगमन दिन
91695 लखनऊ भोपाल 1150 1345 सप्ताह में सातों दिन
91696 भोपाल से लखनऊ 1415 1155 सप्ताह में सातों दिन

Created On :   30 Jun 2017 5:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story