- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एके मित्तल होंगे हाईकोर्ट के 25 वें...
एके मित्तल होंगे हाईकोर्ट के 25 वें चीफ जस्टिस, नियुक्ति आदेश जारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मेघालय हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल मप्र हाईकोर्ट के 25वें चीफ जस्टिस होंगे। उनकी नई नियुक्ति का आदेश बुधवार को केन्द्र सरकार के न्याय विभाग ने जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक श्री मित्तल को मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का प्रभार 13 नवम्बर तक संभालना होगा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के 24 वें चीफ जस्टिस एसके सेठ 9 जून 2019 को सेवानिवृत्त हो गए थे। तब से मप्र हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद खाली है। हालांकि जस्टिस सेठ के रिटायर होने के बाद जस्टिस आरएस झा को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया था, लेकिन उनके पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनने के बाद जस्टिस संजय यादव के पास विगत 7 अक्टूबर से हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का प्रभार है।
सुनवाई शुरू
दीपावली अवकाश समाप्त, आज से हाईकोर्ट में होगी सुनवाई हिन्दुओं के सबसे बड़े दीपावली पर्व के दौरान हाईकोर्ट में घोषित 8 दिनों का अवकाश समाप्त होने के बाद गुरुवार से मुकदमों की सुनवाई शुरु हो जाएगी। इस महापर्व की छुट्टियां हाईकोर्ट में 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रहीं। अक्टूबर माह के 31 दिनों में गांधी जयंती, दशहरा और दीपावली पर्व की छुट्टियों के चलते सिर्फ 12 दिन ही हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई हुईं। शेष 19 दिन अवकाश के रहे।
Created On :   31 Oct 2019 1:16 PM IST