शराबियों ने बरपाया कहर, महिलाओं-बच्चों को बेरहमी से पीटा, तोडफ़ोड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर। परिवार में बच्चे का जन्म होने पर रिश्तेदारों के साथ बरगी तिन्सी ग्राम में स्थित नकटमल महाराज मंिदर में पूजन-भंडारा करने पहुँचे सिवनी के परिवार पर कुछ शराबियों ने जमकर कहर बरपाया। नशे में धुत बदमाशों ने लाठी-डंडे से महिलाओं-बच्चों तक को बेरहमी से पीटने के बाद कार में तोडफ़ोड़ भी की। पीडि़त परिवार का कसूर िसर्फ इतना था िक उन्होंने बदमाशों को मंदिर परिसर से बाहर जाकर शराब पीने के लिए कहा था। रविवार की शाम हुई इस घटना की जानकारी िमलने पर पुलिस ने 10 से ज्यादा आरोपियों के िखलाफ बलवा, मारपीट व तोडफ़ोड़ की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी है।
बरगी पुलिस ने बताया िक केदारपुर किंदरई िसवनी िनवासी रंजीत कुशवाहा ने िरपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ तीन फोर व्हीलर्स से ग्राम तिन्सी स्थित नकटमल महाराज मंदिर में बदना चढ़ाव और भंडारा कराने पहुँचे थे। पूजन के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे, इसी दौरान ग्राम तिन्सी के दीपक साहू, मुकेश साहू, पवन साहू, गोलू साहू, शिवम एवं 4-5 अन्य लोग शराब पीने वहाँ पहुँचे और आपस में गालीगलौज करने लगे। जिन्हें शराब पीने और गालियाँ देने से जैसे ही उन्होंने मना किया वे लोग गुस्से में लाठी-डंडे लेकर आए और सभी के साथ मारपीट करने लगे। हमले में रंजीत के परिवार के वीरू कुशवाहा, निकिता, आरजू, विजय यादव, रेखा, रागिनी, सचिन व पूना बाई को चोटें पहुँचीं हैं। भागते समय सभी ने उनकी कारों में जमकर तोडफ़ोड़ भी की।
Created On :   11 July 2022 11:24 PM IST