कचारगढ़ तीर्थक्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास

All round development of Kachargarh pilgrimage area
कचारगढ़ तीर्थक्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास
गोंदिया कचारगढ़ तीर्थक्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव-देवरी विधानसभा क्षेत्र के सालेकसा तहसील में स्थित धनेगांव/कचारगढ़ के आदिवासी समाज के कुलदैवत पारी कोपार लिंगो, महाकाली कंकाली देवस्थान महाराष्ट्र में ही नहींं, बल्कि संपूर्ण देश में आदिवासी समाज का सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध है। यहां प्रतिवर्ष बड़ी यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस स्थान पर लाखों की संख्या में आदिवासी व गैर आदिवासी समाज के श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस असुविधा को टालने के लिए ग्राम विकास विभाग के मुख्य सचिव नंदकुमार श्रीवास्तव ने मुंबई मंत्रालय में शुक्रवार को भेंट कर इस संदर्भ में चर्चा की है। शासन स्तर पर प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग की गई है। जिससे अब आदिवासी धर्म संस्कृति का जतन करनेवाले कचारगढ़ तीर्थ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। ऐसी जानकारी विधायक सहषराम कोरोटे ने दी है।

विधायक कोरोटे ने कहा कि कचारगढ़ तीर्थ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिए गोंदिया जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा तैयार किए गए प्रारूप में तीर्थक्षेत्र में धर्मशाला, पेयजल की सुविधा, रहने की सुविधा, बिजली की सुविधा, समाज भवन, बैठने की व्यवस्था व सौंदर्यीकरण जैसे अनेक विकास कामों का समावेश है। इस प्रारूप को शासन स्तर पर मंजूरी दिलाने के लिए गोंदिया के जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसी तरह राज्य के ग्राम विकास विभाग के मुख्य सचिव नंदकुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उच्चाधिकारी समिति की बैठक होंगी। जिसमें कचारगढ़ देवस्थान के विकास के प्रस्ताव को मंजूर कराने के लिए विधायक कोरोटे ने मुख्य सचिव से भेंट कर चर्चा की है। 

Created On :   15 Jun 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story