कोरोना की चुनौती के बीच बेरोजगार युवतियो को दिखाई नई राह "खुशियों की दास्तां" स्किल इंडिया कौषल भारत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरोना की चुनौती के बीच बेरोजगार युवतियो को दिखाई नई राह "खुशियों की दास्तां" स्किल इंडिया कौषल भारत

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना एक तरफ विश्व लगातार महामारी कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित है और आर्थिक गतिविधियां व बडे़ उद्योग बंद होने के कारण आर्थिक मंदी, बेरोजगारी की गंभीर समस्या चरम पर हैं। वही दूसरी ओर स्किल इंडिया के स्लोगन कौशल भारत, कुशल भारत के सपनो को साकार करने एवं आपदा में रोजगार के अवसर तलाशने में म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बेरोजगारों की सहायता एवं सकारात्मक पहल की जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) अंतर्गत मंगलवार को सेन्टर CTED मैहर बाईपास के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 3 माह का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुकी 13 युवतियो को याजाकी प्रा.लि.(महादेव इन्टरप्राईज) राजस्थान में नियोजित किया गया। यहां इन युवतियों को 8150 रूपये एवं 1000 पीपीए सहित कुल 9150 रूपये न्यूनतम वेतन प्रतिमाह 8 घंटे कार्य के तथा हॉस्टल सुविधा प्रदान की जावेगी। इसके पूर्व 6 जुलाई 2020 को 34 युवतियो को इसी कंपनी में नियोजित किया गया है। जिला परियोजना प्रबंधक श्री प्रमोद शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखा करा वाहन से युवतियों को कंपनी हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार श्री अखलेश कुमार प्रजापति, CTED संस्था के सेन्टर प्रभारी श्री समीर सिंह, प्लेसमेंट समन्वय श्री विकास द्विवेदी, याजाकी प्रा.लि. राजस्थान के एचआर श्री अमित कुमार एवं युवतियो के अभिभावकगण उपस्थित थे। जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा युवतियों को समझाईस दी गई कि कंपनी में कार्य के दौरान अनुशासन आवश्यक हैं, हमेशा सचेत रहकर कार्य करें तथा अपनी किसी भी परेशानी को तत्काल संस्था एवं विभाग को अवगत कराए। जिससे समय रहते समस्या का निदान किया जा सकें। साथ ही प्रशिक्षण के समय की सहेलियों से अपना अच्छा अनुभव अवश्य साझा करें। जिससे वे भी नौकरी के लिए जा सकें एवं अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकें।

Created On :   22 July 2020 9:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story