अमित शाह प्रदान करेंगे अप्पा साहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 अप्रैल को सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण धर्माधिकारी उर्फ अप्पासाहेब धर्माधिकारी को "महाराष्ट्र भूषण' पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार रात रायगढ़ में आयोजित एक उच्च स्तरीय तैयारी बैठक के बाद कहा कि शाह एक भव्य समारोह में नवी मुंबई के उपनगर खारघर में कॉर्पोरेट पार्क में एक विशेष समारोह के लिए आएंगे।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि अप्पासाहेब धर्माधिकारी के लाखों समर्थकों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है और हजारों वाहनों के लिए पार्किंग सहित सभी व्यवस्था की जानी चाहिए। शिंदेनेपनवेलऔरनवीमुंबईकेनागरिकनिकायोंऔरस्वास्थ्यअधिकारियोंसेमेगासमारोहके लिए पूरी सावधानी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।पद्म श्री से सम्मानित अप्पासाहेब धर्माधिकारी को प्रतिष्ठित "महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार' के लिए नामित किया गया, जिसमें एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रुपये शामिल है।
Created On :   11 April 2023 8:59 PM IST