शादी का झाँसा देकर अस्मत लूटी - दुराचार का मामला दर्ज 

Arrested by giving away marriage - Case of misconduct registered
शादी का झाँसा देकर अस्मत लूटी - दुराचार का मामला दर्ज 
शादी का झाँसा देकर अस्मत लूटी - दुराचार का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती को शादी का झाँसा देकर धोखेबाज प्रेमी विगत 7 साल से उसकी अस्मत लूटता रहा और फिर अचानक शादी से इनकार कर दिया और किसी दूसरी जगह शादी करने की तैयारी में था।  शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती ने थाने पहुँचकर आरोपी के खिलाफ दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। 
 सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब सात वर्ष पूर्व उसकी पहचान चारखंबा नया पुल निवासी आमिर हजमा से हुई थी। इसके बाद आमिर उसे दमोहनाका स्थित एक होटल में ले गया और वहाँ पर जबरन उसके साथ दुराचार किया। युवती ने जब यह बात परिजनों को बताने के लिए कहा तो उसने शादी करने का झाँसा देकर उसे शांत करा दिया। इसके बाद जब भी युवती उससे शादी करने के लिए कहती वह कुछ न कुछ बहाना बनाकर उसे टालता और उसका दैहिक शोषण करता रहा।  फरवरी 2018 में आमिर ने युवती को बुलाया और शादी करने से इनकार कर दिया। उसके बाद युवती ने फिनाइल का सेवन कर लिया था। इसके बाद युवती को पता चला कि उसका कथित प्रेमी किसी दूसरी जगह शादी कर रहा है तब युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 
 

Created On :   2 Dec 2019 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story