अवैध तरीके से शराब लेकर जा रहे दो लोगों को दबोचा

Arrested two people carrying liquor illegally
अवैध तरीके से शराब लेकर जा रहे दो लोगों को दबोचा
खामगांव अवैध तरीके से शराब लेकर जा रहे दो लोगों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, खामगांव. अवैध तरीके से देशी शराब लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को शहर पुलिस थाने के डीबी दस्ते ने पकड़ने की घटना मंगलवार, २८ जून को तिलक मैदान परिसर में घटी। मामले में उपरोक्त दोनो व्यक्तियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकरी के अनुसार, भोईपुरा दालफैल निवासी दीपक अंबादास बावणे(३१) यह देशी शराब बिक्री करने के इरादे से देशी शराब की ४० बोतलें लेकर जाते हुए तिलक मैदान में नजर आया। उसे हिरासत में लेकर उसके पास से देशी शराब की बोतले कीमत १ हजार ६१० रूपयों का माल जब्त किया है। दूसरी कार्रवाई में एकनाथ भीमराव सोलंके (४०) निवासी शंकर नगर घरकुल यह भी देशी शराब की ४० बोतलें लेकर जाते हुए पुराने बसस्थानक समीप नजर आया। उसे हिरासत में लेकर उसके पास से देशी शराब की बोतले किंमत १ हजार ६१०  रूपयों का माल जब्त किया हैं। मामले में दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा ६५ ई के तहत अपराध दर्ज किया हैं। यह कार्रवाई शहर पुलिस थाने के पीएसआय ओमप्रकाश मिश्रा, नापुकां राज फासे, पुकां असफर तडवी ने की हैं।

Created On :   29 Jun 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story