- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Arvind Rajbhar said if we Came in power will cut rapists hands
दैनिक भास्कर हिंदी: चंदौली में गरजे अरविंद राजभर, कहा- सत्ता में आए तो रेपिस्टों के हाथ काट देंगे

डिजिटल डेस्क, चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरविंद राजभर ने एक विवादित बयान दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चंदौली में एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि अगर मैं सत्ता में आया तो बलात्कारियों के हाथ काट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए जो अपनी बहनों को भूल जाते हैं और दूसरे की बहनों की छेड़ते हैं। बता दें कि अरविंद राजभर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे हैं।
लोगों को भड़काने की कोशिश
अरविंद राजभर के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सार्वजनिक तौर विवादित बयान देने के मामले में जांच शुरू कर दी है। वीडियो में कैबिनेट मंत्री के बेटे यह भी कहते हुए दिखाई देते हैं कि ‘आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। भारत एक ऐसा देश हैं जो बदल रहा है, जैसे आपकी मानसिकता में परिवर्तन आ गया। तो अगर आपको बलुआ पुलिस स्टेशन जलाने को कहता हूं। क्या आप आओगे या नहीं? गरीबों के खिलाफ अन्याय बंद होना चाहिए या नहीं। अगर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का खून उबला तो चंदौली जलने लगेगा।”
पुलिस अधीक्षक चंदौली को दिया अल्टीमेटम
अरविंद राजभर ने भीड़ के सामने पुलिस अधीक्षक चंदौली को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बलुआ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई पूरी नहीं की तो सबसे पहले बलुआ थाना को फूंकने का काम वह खुद करेंगे। हालांकि अरविंद राजभर 21 वर्षीय उस महिला के परिवार का ज्रिक कर रहे थे जिन्होंने दो लोगों के खिलाफ बेटी से रेप का केस दर्ज कराया है। दोनों आरोपी उसी गांव के हैं जहां राजभर ने सभा की।
इस मामले में चंदौली के एसपी संतोष सिंह का कहना है टिप्पणी को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने एक छोटी सभा में यह बात कही है। इसलिए जिला प्रशासन या पुलिस को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई थी।
पिता ओपी राजभर भी देते रहते हैं विवादित बयान
बता दें कि अरविंद राजभर के पिता ओपी राजभर भी पूर्व में कई विवादित बयान देते रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने बयान दिया था कि ‘मेरी इजाजत के बिना किसी दूसरी रैली में जाओगी तो तुम्हें मेरा श्राप लगेगा और पीलिया हो जाएगा। यह पीलिया तभी ठीक होगा जब मेरी दवाई लोगे।’ ओम प्रकाश राजभर ने भी महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर कहा था कि जब तक कड़े कानून नहीं होते हैं, तब तक ये गंदे लोग हमेशा आस-पास रहेंगे। इन लोगों के खिलाफ, अब हमें कानून बनाना है, जैसे कई देशों में रेप के आरोपियों को फांसी दे दी जाती है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।