- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: एटीकेटी और पूरक की परीक्षा...
बड़वानी: एटीकेटी और पूरक की परीक्षा प्रारंभ, प्रदर्शित हुए पेपर
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल ने बताया कि देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इन्दौर की एटीकेटी तथा पूरक की असाइनमेंट आधारित परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है। इसमें सेमेस्टर सिस्टम और वार्षिक पद्धति वाले स्नातक के तथा सेमेस्टर सिस्टम वाले स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे। जिन विद्यार्थियों को पूर्व के किसी भी षिक्षा सत्र में एटीकेटी या पूरक आई है, उन सभी के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इसके लिए परीक्षा फार्म भरना आवष्यक है। जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरे हैं, वे विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करवा सकते हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ. एससी जैन ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए पेपर महाविद्यालय के सभी विभागों के सूचना पटलों पर चस्पा कर दिये गये हैं। जिस विद्यार्थी को जिस विषय में एटीकेटी है, उस विषय के प्रष्नपत्र की फोटो लेकर या लिखकर घर से असाइनमेंट बनाकर लाये और संबंधित विभाग में जमा करवा देवें। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरगोन के वरिष्ठ प्राध्यापक और डॉ. जैन ने विभागों के बाहर प्रदर्षित प्रष्नपत्रों का अवलोकन किया। डॉ. पाटीदार ने प्रषंसा की। कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए हम परीक्षार्थियों की परीक्षा तक पहुंच बना रहे हैं। सोषल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही प्रवेष द्वारा पर तापमान तथा ऑक्सीमीटर द्वार ऑक्सीजन का स्तर भी नापा जा रहा है। प्रत्येक विभाग एवं कॅरियर सेल की टीम के सदस्यों प्रीति गुलवानिया, विनोद मकवाने, किरण वर्मा, सलोनी शर्मा, राहुल मालवीया द्वारा व्हाट्सएप और सोषल मीडिया के अन्य साधनों द्वारा भी प्रष्नपत्र विद्यार्थियों तक पहुंचाये जा रहे हैं। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए कॅरियर सेल में संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश पत्र और अंकसूची संलग्न करें डॉ. एनएल गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका में कवर पृष्ठ के बार प्रवेश पत्र की छायाप्रति और जिस सेमेस्टर में एटीकेटी या जिस वर्ष में पूरक आई है, उस सेमेस्टर या पूरक की अंकसूची की छायाप्रति अवष्य ही संलग्न करें।
Created On :   15 Oct 2020 1:47 PM IST