- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- बिना सुरक्षा गार्ड के एटीएम केवल...
बिना सुरक्षा गार्ड के एटीएम केवल कैमर के भरोसे
डिजिटल डेस्क, खामगांव. शहर में ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों के जगह–जगह एटीएम तो लगे हुए हैं, पर कई ऐसे हैं, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहते। ऐसे एटीएम एवं उसमें नकद आहरण के लिए जाने वाले ग्राहकों की सुरक्षा मात्र सीसीटीवी कैमरे के भरोसे हैं। तकनीकी या अन्य कारणवश कैमरा खराब होने पर एटीएम एवं ग्राहकों की सुरक्षा में सेंध का खतरा हैं। पॉश इलाकों में बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम पर अपराधिक घटनाएं होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद सम्बंधित बैंको की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा। शहरी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, नटराज गार्डन, नांदूरा रोड, जलंब मोड़, गांधी चौक, तिलक पुतला परिसर समेत आदि जगहों पर स्थित एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं रहते। हालांकि कारंजा चौक एवं बालाजी प्लाट स्थित एटीएम कक्ष के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात दिखाई दिए।
आपराधिक गतिविधियों को न्योता
भीड़भाड वाले इलाको में कई बार सुरक्षा गार्ड के अभाव में तीन-चार ग्राहक एटीएम कक्ष में घुस जाते हैं। इससे मशीन उपयोग कर रहे ग्राहक के पिन नम्बर चोरी होने का खतरा बना रहता हैं। रात के समय सुरक्षा गार्ड नहीं होने पर मदद के बहाने कार्ड बदलने एवं अकाउंट में रखी राशि खाली करने का भी खतरा बना रहता हैं। सुरक्षा के लिहाज से बैंक की लापरवाही से ग्राहक की बैंक के खाते में जमा धन राशि गलत हाथ में जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
कम्पनी या बैंक की जिम्मेदारी
दीपक महाकाले के मुताबिक विभिन्न बैंको की ओर से संचालित एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की होती हैं। कई बार बैंक एटीएम का संचालन किसी फर्म को ठेके पर दे देती हैं। ठेके पर संचालित होने पर एटीएम की सुरक्षा, सुरक्षा गार्ड तैनात करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं निगरानी आदि की जिम्मेदारी सम्बंधित फर्म की हो जाती हैं। ऐसे में बैंक का निश्चिंत हो जाना लाजिगी हैं।
Created On :   19 Oct 2022 6:22 PM IST