- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कामथी
- /
- बेटा नहीं होने पर पेट्रोल डालकर बहू...
बेटा नहीं होने पर पेट्रोल डालकर बहू की हत्या करने का प्रयास
डिजिटल डेस्क, नागपुर/ कामठी। आज भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं। इसका एक ताजा मामला नई कामठी के महावीर नगर इलाके में सामने आया है। यहां के एक संभ्रात परिवार ने बहू को बेटा होने के लिए झाड़-फूंक का सहारा लिया। बहू ने जब नींबू पानी पीने से इनकार किया, तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इतना ही नहीं, बहू की गला घोंटकर और पेट्रोल डालकर उसकी हत्या करने का प्रयास तक किया गया। ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता नवीन कामठी थाने में शिकायत करने गई, तो पुलिस पारिवारिक मामला बताकर टालमटोल करने लगी। आखिरकार पीड़िता ने न्यायालय में गुहार लगाई, तब कहीं जाकर पुलिस ने पति, ससुर, ननद और देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़िता का आरोप है कि, ससुराल के लोग उसे घरेलू बातों को लेकर बार-बार गाली-गलौज करते थे। मारपीट भी की जाती थी। इतना ही नहीं, अंधविश्वास पैदा करने वाले वाले ढोंगी बाबा के पास उसे बेटा पैदा होने के लिए ससुराल के लोग लेकर जाने की जिद करते थे। झाड़-फंूक कर लाया गया नींबू, भभूत और पानी में मिलाकर उसे जबरन पिलाने का प्रयास किया गया। इनकार करने गला दबाकर और पेट्रोल डालकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी पति, ससुर, ननद व देवर के खिलाफ धारा 156(3) के तहत धारा 307, 498 (अ), 294, 506, 323, 34 व सहधारा 3,4 दहेज प्रतिबंधक का मामला दर्ज किया गया है। नवीन कामठी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   13 Nov 2022 8:56 PM IST