एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज देने तथा शेड बनाने की मांग

Demand to give stoppage of express trains and build a shed
एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज देने तथा शेड बनाने की मांग
कामठी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज देने तथा शेड बनाने की मांग

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान.  रेलवे पैसेंजर सर्विसेस कमेटी सदस्य जय नागवानी और उनकी टीम ने सोमवार को कामठी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। दौरे में भारतीय सिंधु सभा की ओर से जय नागवानी से रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा गया। जय नागवानी के दौरे में भारतीय सिंधु सभा कामठी ने उनसे कामठी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टॉपेज देने सहित यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, रेलवे स्टेशन पर कैन्टीन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा प्लेट फार्म नं. 2 पर यात्रियों की सुविधा के लिए शेड बनाने की मांग की गई। जिस पर जय नागवानी ने इनकी सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसे जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा कामठी के सुनील खानवानी, विमल झमतानी, मनोज बतरा, द्वारकाधीश पारवानी, मुकेश सतीजानी, नरेश पारवानी सहित भारतीय सिंधु सभा कामठी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   21 Jun 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story