टैक्स वृद्धि के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, 24% ब्याज दर लगाकर जनता से वसूला जा रहा

Memorandum submitted against tax increase
टैक्स वृद्धि के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, 24% ब्याज दर लगाकर जनता से वसूला जा रहा
नाराजगी टैक्स वृद्धि के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, 24% ब्याज दर लगाकर जनता से वसूला जा रहा

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. नगर परिषद द्वारा लगाए गए नए संपत्ति टैक्स तथा मोबाइल कचरा गाड़ी टैक्स को कम करने की मांग को लेकर बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच के विदर्भ महासचिव व पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय कदम व कामठी शहर अध्यक्ष दिपंकर गणवीर के नेतृत्व में बरिएमं के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर परिषद के मुख्याधिकारी संदीप बोरकर से मिलकर बढ़ाए गए टैक्स को रद्द करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि शहर में नया संपत्ति टैक्स काफी बढ़ाकर लगाया गया है। शहर की ज्यादातर जनता बीड़ी मजदूर, बुनकर तथा हाथ मजदूरी का कार्य करती हैं। नप द्वारा 2 वर्ष पहले संपत्ति कर में वृद्धि की थी साथ ही मोबाइल कचरा गाड़ी का भी तीन गुना जनता से वसूला जा रहा है। इसके अलावा बकाया संपत्ति टैक्स पर नप द्वारा 24 प्रतिशत ब्याज दर लगाकर जनता से वसूला जा रहा है। निवेदन में मांग की गई है कि नप द्वारा वर्तमान में जो नया टैक्स लगाया है उसे वापस लेने तथा मोबाइल कचरा गाड़ी टैक्स कम करने की मांग की गई है। इस अवसर पर विदर्भ महासचिव व पूर्व नप उपाध्यक्ष अजय कदम, दिपंकर गणवीर, दीपक सीरिया, सुभाष सोमकुंवर, उदास बंसोड़, नारायण नितनवरे, अशफाक कुरैशी, दुर्याेधन मेश्राम, शिवपाल यादव, राजू भागवत, रमाकांत पानतावने, मनोहर गणवीर, अनुभव पाटील, अंकुश बांर्बोडे, शरद राहाटे, अमन पाटील, बिल्लू यादव, बनवारी यादव, निशांत कुर्वे, माकहित लोणारे, विशाल रंगारी,  निखिल पौणिकर, प्रवीण लांजेवार, संजय पाटील, हनीफ भाई, विश्वजीत राऊत, अरविंद मेश्राम, सुधा राऊत, विशाखा गेडाम, सत्यभामा वाघमारे, शकुंतला डोंगरे, इंदिरा वासनिक, माया रामटेके, शेंडे, सत्यफुला खांडेकर, मनीषा थुले, रेखा थुले, मनीषा गजभिये, गीता थुले आदि उपस्थित थे।

Created On :   23 Oct 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story