- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कामथी
- /
- अंतरराष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी की...
अंतरराष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक
डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. गगन मलिक फाउंडेशन की तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय प्रबंध कार्यकरिणी की बैठक थाईलैंड मोनिस्ट्री बौद्ध गया में संपन्न हुईं। डाॅ. आंबेडकर स्मारक आंदोलन के नेता मोहनराव वाकोड़े ने बताया कि फिल्म अभिनेता द्वारा स्थापित गगन मलिक फाउंडेशन की तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक डाॅ. गगन मलिक की अध्यक्षता में बौद्ध गया, बिहार में आयोजित की गईं थी। बैठक में देश में बाबासाहब के समता मूलक समाज के सपने को सकारात्मक रूप से साकार करने हेतु गगन मलिक फाउंडेशन के संकल्प 84 हजार भारत में आकर्षक तथागत बुद्ध की अष्टधातु प्रतिमाएं नि:शुल्क वितरण, बौद्धिक प्रशिक्षण केंद्र लाखों लोगों को बुद्ध देशों की यात्रा, 1 करोड़ सदस्यों को गगन मलिक फाउंडेशन से जोड़ना, पूरे भारत में पदाधिकारी की नियुक्ति करना, सभी भाषाओं में गगन मलिक की उद्देशिका पत्रिका निकालने आदि पर प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव रखे गए। मोहनराव वाकोड़े, इंजी. पी.सी. खोब्रागड़े नागपुर ने प्रस्ताव का समर्थन किया। बैठक में थाईलैंड मोनिस्ट्री के अध्यक्ष भंते फ्रामा महानन्द मुनि महाथेरो, फ्रामा अनेक महाथेरो, थाईलैंड देश के प्रधानमंत्री के भाई फाइप छिनावट, महाराष्ट्र एसीएसटी कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष सिद्धार्थ हथिअंबिरे, कैप्टन नेट गगन मलिक फाउंडेशन राष्ट्रीय कॉडिनेटर नितीन गजभिये आदि उपस्थित थे। बैठक के अंत में अध्यक्ष द्वारा सारे प्रस्तावों को पास किया गया। बैठक का संचालन पूर्व वरिष्ठ भंते विनय बोधी डोंगरे ने एवं आभार मोहनराव वाकोड़े ने माना। बौद्ध गया मंे चली तीन दिवसीय बैठक की शुरुअात थाईलैंड मोनिस्ट्री से इंडो धम्म रैली बुद्ध चीवर अंग वस्त्र लेकर 9 जून को श्याम 6 बजे ज्ञान प्राप्ति मंदिर बुद्ध गया पहुंची। यहां बुद्ध मंदिर की परिक्रमा कर बुद्ध को अंग वस्त्र चीवर अर्पित किया गया। 10 जून को सुबह 9 बजे खीर की प्रसादी भगवान बुद्ध की मंदिर का भ्रमण कर खीर अर्पित की गईं। यहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर चढ़े चीवर को आशीर्वाद स्वरूप मोहनराव वाकोड़े को दिया गया। फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकरिणी बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से मोहनराव वाकोड़े, उज्जैन से मनोज नागदेवे, रामदास जवादे, विजय गोलघाटे, आदर्श जामगड़े, डा. आश्विन गौतम, विशाल कांबले, जयदेव खाड़े, गुणवंत, सूरज गावंडे, सोनटक्के, प्रशांत ढेगरे, नीलेश उके, मानोज सोमकर, विनयबोधि डोंगरे, प्रियवंद वाघमारे, बी.डी.बी. देशपांडे, एन.डी. मेश्राम, लाखोते, विज्जासन बुद्धाय, कवर भद्रावती आदि शामिल थे।
Created On :   18 Jun 2022 5:01 PM IST