- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार की टक्कर से ऑटो पलटा, चालक की...
कार की टक्कर से ऑटो पलटा, चालक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में ग्राम पोंड़ी के पास सुबह 7 बजे सब्जी लोड कर कटंगी जा रहे ऑटो चालक को बेलगाम भागती कार के चालक ने टक्कर मार दी। सड़क पर गलत दिशा से आ रही कार की टक्कर लगने से ऑटो लहराकर सड़क को छोड़ता हुआ पलटकर गड््ढे में गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ऑटो चालक की कुछ ही देर में मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम पोंड़ी में हुई घटना की सूचना थाने में देते हुए बेलखाड़ू पड़ाव कटंगी निवासी संजू बर्मन ने बताया कि वह फल व सब्जी खरीदने के लिए बाइक से कृषि उपज मंडी आया था। खरीददारी करने के बाद अपने परिचित वाले ऑटो चालक मो. रियाज मंसूरी उम्र 57 के ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 4062 में सब्जी लोड कर कटंगी जा रहा था। वह ऑटो के पीछे बाइक लेकर चल रहा था। ग्राम पोंड़ी के पास सामने से गलत दिशा से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 2109 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दी। कार की जोरदार टक्कर लगने से ऑटो रोड के नीचे जाकर एक गड््ढे में फँसकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक मो. रियाज मंसूरी के हाथ, पैर, मुँह, सीना में गंभीर चोटें आईं और उसकी कुछ ही देर में मौके पर मृत्यु हो गयी। वहीं इस हादसे में कार चालक को भी चोटें आईं थीं, जिसे 108 एम्बुलेंस से इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है। सूचना पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मौके से कार जब्त की है। कार का पंजीयन संजय नगर रांझी निवासी अनूप ककरेटा के नाम होना बताया जा रहा है।
Created On :   26 Jun 2020 2:30 PM IST