- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में...
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जागरूकता जिला युवा सम्मेलन संपन्न
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर । शासन-प्रशासन जहा एक ओर अपने स्तर पर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई प्रयास कर रही है वही नेहरू युवा केंद्र भी इस अभियान में बढ़- चढक़र अपनी सहभागिता दर्शाता रहा है। इसी तत्वाधान में ग्राम गिरवारा स्कूल प्रांगण में फुलवारी नेहरू युवा मंडल के संयोजक एम.एल. विश्वकर्मा एवं टीम द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव के मुख्य आतिथ्य व मंडल अध्यक्ष ललित गुप्ता के आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरूकता अभियान जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मुख्य अतिथि रविराज यादव ने नेहरू युवा केंद्र की इस पहल को सराहते हुए कहा की युवाओं को जागरूक करने का यह तरीका मनोरंजक के साथ साथ प्रेरणादाई है। कार्यक्रम में गीत, नृत्य, भाषण एवं नाटक के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से सबंधित जागरूकता का संदेश सटीक तरीके से दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पताली प्रसाद, धीरेंद्र बागरी, सरपंच अंजु सिंह, फूलचंद्र विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद, सुरेंद्र प्रताप सिंह, विकांत चौबे, प्रशांत जैन उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन देवीदीन वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Created On :   15 Feb 2022 3:06 PM IST