बालाजी युवा संगठन का 21वां सुंदरकांड हुआ संपन्न

Balaji Yuva Sangathans 21st Sunderkand concluded
बालाजी युवा संगठन का 21वां सुंदरकांड हुआ संपन्न
गुनौर बालाजी युवा संगठन का 21वां सुंदरकांड हुआ संपन्न

डिजिटल डेस्क गुनौर .। नगर परिषद मुख्यालय गुनौर में बालाजी युवा संगठन के अध्यक्ष श्रवण तिवारी के द्वारा नगर में मंदिर में श्रीराम नाम अमृत रूपी सुंदरकांड के सुंदर आयोजन की पहल चलाई जा रही है। जिसमें नगर के भक्तगण श्रद्धालु भक्ति श्रीराम नाम रस में भाव विभोर हो रहे हैं। श्रीराम नाम की अमृत रूपी बारिश की ज्ञान गंगा में सभी कोई डुबकी लगाकर अपने जीवन का कल्याण कर रहे हैं। गुनौर नगर में बालाजी युवा संगठन के द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक मंगलवार के दिन सुंदरकांड के सुंदर आयोजन में सिली में मां कालिका के दरबार में 21वां श्रीरामचरित मानस सुंदरकांड के सुंदर आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। समस्त संगीतमय कलाकारों के द्वारा सुंदर भजनों के साथ सुंदरकांड का श्रवण कराया गया है। जिसमें सभी ने भाव विभोर होकर भक्ति रस में लीन सुंदरकांड श्रवण किया एवं बालाजी सरकार की इस धर्म यात्रा के पावन श्रीराम नाम सुंदरकांड की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपने जीवन को कृतार्थ करने का सौभाग्य बताया। नगर के सिली मोहल्ले के समस्त नगरवासी एवं कार्यक्रम आयोजक व्यवस्थापन के रूप में रामगोपाल चौबे शिक्षक की अहम भूमिका रही। संगीतमय सुंदरकांड का सुंदर रसपान श्रवण कराने वाले कलाकारों में बालाजी युवा संगठन के अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी के साथ पंडित प्रकाश पुराणिक, डॉक्टर राजा शिक्षक, पवन व्यास, दीपू पटेल, क्रिश्चिरन पटेल, चंद्रपाल एवं संगठन पदाधिकारी कार्यकर्तागणों के साथ नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों में सुशील तिवारी शिक्षक, आशीष तिवारी, राजेंद्र चौबे, वेद प्रकाश तिवारी, मनोज चौबे, मोहन पाल, राजीव पाल, सियाराम लोधी, जगदीश तिवारी, रामकिशोर मिश्रा शिक्षक, मनोज कुमार मिश्रा शिक्षक, राज कुमार सिंगरोल सहित समस्त सिली नगरवासीयो की उपस्थिति एवं सराहनीय सहयोग रहा। 

Created On :   8 Feb 2022 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story