- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Baramulla: Youth of Jammu & Kashmir reached to join Indian Army
दैनिक भास्कर हिंदी: यहां सेना में भर्ती होने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के युवा, कभी माना जाता था हिजबुल का गढ़

हाईलाइट
- 111 पदों पर चल रही आर्मी भर्ती में भाग लेने पहुंचे सैकड़ों युवा।
- पहला आतंक मुक्त जिला है बारामुला।
- कभी कहा जाता था आतंकी संगठन हिजबुल का गढ़।
डिजिटल डेस्क, बारामूला। आतंकवाद की आग में झुलस रहे जम्मू-कश्मीर में आज सैकड़ों युवाओं को देशसेवा के लिए एकजुट होते देखा गया। यह सारे युवा बारामूला में चल रही आर्मी भर्ती में शामिल होने पहुंचे थे। गौरतलब है कि यह बारामूला जिले को पहले हिजबुल का गढ़ कहा जाता था। सेना में शामिल होने के लिए पहुंचे एक युवा बिलाल अहमद ने कहा कि हम आर्मी में अपने परिवार की रक्षा के लिए और देशसेवा के लिए शामिल होना चाहते हैं, इससे ज्यादा किसी को और क्या चाहिए।
पहला आतंक मुक्त जिला है बारामूला
बीती जनवरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इलाके के तीन आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दावा किया था कि यहां अब कोई आतंकी नहीं बचा है। आतंकी संगठन हिजबुल के गढ़ के नाम से कुख्यात इलाके को इसके बाद राज्य का पहला आतंक मुक्त जिला घोषित कर दिया गया था। बता दें कि साल 2016 में सेना पर बारामूला के उरी में हमला हुआ था, जिसमें 18 जवानों की मौत हो गई थी।
सेना ने लिया पुलवामा हमले का पहला बदला
सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का पहला बदला ले लिया है। पिंगलेना गांव में मुठभेड़ के बाद सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी में पुलवामा का मास्टर माइंड माना जा रहा जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर अब्दुल राशिद गाजी उर्फ (कामरान) शामिल है। इस मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत सेना के पांच जवान भी शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी अमित कुमार, सेना के ब्रिगेडियर और लेफ्टिनेंट कर्नल समेत कई सैन्यकर्मी घायल हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद अब सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फिदायीन हमला कर सीआरपीएफ के 40 जवानों की हत्या कर दी थी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: NIA ने ढूंढा जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आतंकियों का सबसे बड़ा ठिकाना, सर्च ऑपरेशन शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन, 6 पुलिसकर्मी लापता
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़कर ही रहेंगे- पीएम मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: अपना फायदा देखते हैं महबूबा और उमर, जम्मू-कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं : राज्यपाल मलिक
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार ने 3 नए AIIMS को दी मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को दो और गुजरात को मिलेगा एक