फर्जी पट्टे के जरिए लिया पीएम आवास योजना का लाभ, बाप-बेटे समेत चार लोगों पर एफआईआर

Benefit of PM Housing Scheme through fake lease, FIR on four people including father and son
फर्जी पट्टे के जरिए लिया पीएम आवास योजना का लाभ, बाप-बेटे समेत चार लोगों पर एफआईआर
फर्जी पट्टे के जरिए लिया पीएम आवास योजना का लाभ, बाप-बेटे समेत चार लोगों पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  पनागर में फर्जी पट्टा तैयार कर एक लाख रुपये की पीएम आवास योजना की किश्त लेने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें महेन्द्र नामदेव एवं उसके पिता अच्छे लाल के अलावा नगर पालिका कर्मचारी राहुल व्यास और लिपिक नीतू पाल शामिल हैं। 
इस मामले में मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी संजय सोनी ने पनागर  थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अच्छे लाल नामदेव जो कि जयप्रकाश नगर पनागर का रहने वाला है उसके पास टैक्स रसीद के अलावा जमीन के कोई कागजात नहीं थे। इसके कारण उसे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। उसके बाद उसने अपने बेटे महेन्द्र के नाम पर फर्जी पट्टा तैयार करा लिया। इस काम में नगर पालिका परिषद के कर्मी राहुल व्यास एवं लिपिक नीतू पाल का भी सहयोग लिया गया। उसके बाद महेन्द्र द्वारा एक लाख रुपये की किश्त ले ली गई। यह मामला उजागर होने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 
5 जुआड़ी गिरफ्तार, 5300 रुपए जब्त
 ओमती थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक जुआ फड़ में दबिश देकर जुआ खेल रहे 5 जुआडिय़ों को गिरफ्तार कर उनसे 5300 रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया िक आरोपी टेंट हाउस के पीछे जुआ खेल रहे थे, तभी रात करीब डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए योगेश भाटिया, प्रकाश कटारिया, दिलीप कुकरेजा, कन्हैया लाल और ईश्वर दास हिरवानी को पकड़ लिया गया।
स्पेशल चैकिंग में पकड़ा गया शातिर बदमाश, लाखों का माल जब्त
 होली पर्व को लेकर मुख्य रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान जीआरपी के हाथ एक शातिर बदमाश लगा, जिसके पास से यात्रियों के चोरी किए गए सोने के जेवरात और मोबाइल जब्त किए गए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया िक शुक्रवार की सुबह जब जीआरपी के एसआई यदुवंश मिश्रा, दिलीप बढ़ई, सुशील सिंह आदि प्लेटफॉर्म नं. 6 पर स्पेशल चैकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक झारखंड निवासी संतोष सोलंकी पिता नरसिंह सोलंकी है, जो जबलपुर में रहकर ट्रेनों में चोरी करता है, जिसमें वह खासतौर पर महिला यात्रियों को अपना शिकार बनाता है। आरोपी के पास से सोने का मंगलसूत्र, सोने की अँगूठियाँ, कान की बालियों के साथ चोरी के 6 मोबाइल मिले। 
 

Created On :   7 March 2020 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story