खूब लग रहा क्रिकेट पर सट्‌टा, सट्‌टा अड्‌डे पर पुलिस की दबिश, 2 आरोपी गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खूब लग रहा क्रिकेट पर सट्‌टा, सट्‌टा अड्‌डे पर पुलिस की दबिश, 2 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्ल्ड कप का बुखार इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों में छाया हुआ है। इसके साथ ही क्रिकेट पर सट्‌टा लगाने वाले पुलिस कार्रवाई के बावजूद बाज नहीं आ रहे हैं। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 ने नागपुर-वर्धा रोड पर  एक अपार्टमेंट में चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा मारा। इस अड्डे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी भारत व साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टे लगवा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पंकज गणेश मेहाडिया (39) टेकडी रोड, सीताबर्डी और उदय अशोक आस्वले (22)  साखरे गुरुजी शाला के पास गणेशपेठ निवासी से लैपटाॅप, टीवी, सेटअप बॉक्स, 4 मोबाइल फोन, कैल्क्यूलेटर, चार्जर व अन्य सामग्री सहित करीब 75 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि धंतोली थानांतर्गत गजानन नगर, नवजीवन काॅलोनी, अरिहंत साई अपार्टमेंट में पहली मंजिल पर प्रकाश राठी के फ्लैट क्र. 101 में क्रिकेट सट्टा का अड्डा चल रहा है। उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। उसके बाद यूनिट 3 ने उक्त फ्लैट में छापा मारा। इस दौरान यहां पर आरोपी व क्रिकेट बुकी पंकज मेहाडिया व उदय आस्वले को इंग्लैंड में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टे की लागवाड़ी और खायवाली कर रहे थे। इन दोनों आरोपियों को पुलिस दस्ते ने धरदबोचा।

इस अड्डे पर दोनों आरोपी क्रिकेट मैच टीवी पर देखकर लैपटाॅप की मदद से श्री. गजानन नामक साॅफ्टवेयर के माध्यम से क्रिकेट बेटिंग का भाव ऑनलाइन देखकर ग्राहकों से मोबाइल पर आंकड़ों की खायवाली व लागवाड़ी कर रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ  धंतोली थाने में धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त डाॅ. भूषणकुमार उपाध्याय, सहपुलिस आयुक्त रवींद्र कदम, अपर पुलिस आयुक्त निलेश भरणे, सहायक पुलिस आयुक्त  सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। दस्ते के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र हिवरे, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश चौधरी, उपनिरीक्षक एच.एस. थोरात, हवलदार शैलेष पाटील, नायब सिपाही राकेश यादव, हरीश बावणे, सिपाही विकास पाठक, चालक सत्येंद्र यादव ने कार्रवाई में सहयोग किया।

Created On :   7 Jun 2019 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story