Nagpur News: अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवती की मौत, बेहोशी की हालत में मिले शख्स ने भी तोड़ा दम

अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवती की मौत, बेहोशी की हालत में मिले शख्स ने भी तोड़ा दम
  • एमआईडीसी थानांतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की मौत
  • गिट्टीखदान थानांतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई

Nagpur News. एमआईडीसी थानांतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई। अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार युवती की मौत हो गई। मृतक युवती का नाम हर्षिता परमानंद बांबल उम्र 18 साल हो, जो कलमेश्वर निवासी है। जख्मी युवक चैतन्य वसंतराव राजगुरे की उम्र 22 साल है, वो वार्ड नंबर 4 धापेवाडा कलमेश्वर निवासी है। यह दोनों दोस्त थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 14 जून 2025 को लगभग 2 बजे दोपहर में चैतन्य वसंतराव राजगुरे अपनी मित्र हर्षिता परमानंद बांबल के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 31 ए.टी 9589 पर पीछे की सीट पर बैठाकर जा रहा था। जब वे एमआईडीसी रोड पर साईं टी स्नैक शॉप के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद वह नीचे गिरने पर जख्मी हो गए। चैतन्य को मामूली चोट लगीं, लेकिन हर्षिता गंभीर जख्मी हो गई थी। पहले उसे निजी अस्पताल में भेजा गया। उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चैतन्य की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 106 (1) आईपीसी, सह-धारा 134, 177, 184 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। अज्ञात ट्रक चालक की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ सके। एमआईडीसी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अज्ञात व्यक्ति की मौत

उधर दूसरे मामले में गिट्टीखदान थानांतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। यह व्यक्ति पुलिस ग्राउंड, काटोल रोड के पास बेहोशी की हालत में मिला था, जिसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने व्यक्ति की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की प्राथमिकता है कि व्यक्ति की पहचान की जाए और उसके परिवार को सूचित किया जाए। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि व्यक्ति की मौत के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Created On :   15 Jun 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story