Nagpur News: खुलासा - अग्निकांड हादसे में लापरवाही के कारण दो लोगों की हुई मौत - मामला दर्ज

खुलासा - अग्निकांड हादसे में लापरवाही के कारण दो लोगों की हुई मौत - मामला दर्ज
  • कारोबारी भाइयों पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज
  • कथित तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी का आरोप
  • दमकल विभाग भेजेगा नोटिस

Nagpur News. शहर के महल इलाके में शनिवार की अग्निकांड हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । यह हादसा एक गोदाम में आग लगने के कारण हुआ है, जहां पटाखों और बिजली के सामान का भंडारण किया गया था। काेतवाली पुलिस ने इस मामले में कारोबारी भाईयों के खिलाफ धारा 106(1), 288, 3(5) भा.न्या.सं के तहत मामला दर्ज किया है, जिन पर यह मामला दर्ज किया गया है, उनमें गिरीश मुरलीधर खत्री (37) और आशु मुरलीधर खत्री (31) फ्लैट नंं. 208, जयकमल काॅॅम्प्लेक्स के पास , काेेतवाली, नागपुर निवासी का समावेश है। उन मामलों से संबंधित है जहां किसी व्यक्ति की मृत्यु लापरवाही या जल्दबाजी में किए गए कार्य से होती है, जो गैर-इरादतन हत्या की श्रेणी में नहीं आती है. इस धारा के तहत, दोषी व्यक्ति को पांच साल तक की कैद और जुर्माने की सजा दी जा सकती है।

दमकल विभाग भेजेगा नोटिस : निवासी बिल्डिंग में वह कैसे गोदाम चला रहे थे। इसकी जांच की जा रही है। उधर दमकल विभाग भी सोमवार को इस मामले में बिल्डिंग में किराए से फ्लैट का कमरा लेने और देनेवाले को नोटिस भेजेगी। घटना जिस बिल्डिंग में हुई है। उस बिल्डिंग में एम के लाइट हाउस को किराए पर देते समय क्या- क्या नियमों और शर्तों का पालन किया गया था। इसकी गहन जांच के बाद संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी पुष्टि अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी तुषार बाराहाते ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। दमकल विभाग का कहना है कि फिलहाल आग कैसे लगी इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि पटाखों, कुछ विस्फोटक और बिजली के सामान के भंडारण में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

हादसे में नौकर और कारोबारी की गई जान : गंगाबाई घाट गुजर नगर कोतवाली निवासी व शिकायतकर्ता अनीता ईश्वर धोटे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे प्रतीक धोटे की मौत इस हादसे में हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों गिरीश मुरलीधर खत्री और आशु मुरलीधर खत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे में कारोबारी गिरीश खत्री की भी आग में जलने से मौत हो गई है। प्रतीक इनकी दुकान का नौकर था, जिसकी आग में जलने पर मौत हो गई। हादसे में आग में झुलसे गुणवंत नागपुरकर का उपचार मेडिकल अस्पताल में शुरू होने की जानकारी कोतवाली पुलिस ने दी है। घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं था : आरोपियों पर लापरवाही के कारण दो लोगों की मौत का आरोप लगाया गया है। आरोपियों ने कथित तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी की और पटाखों के भंडारण के दौरान लापरवाही बरती, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस हादसे के पीछे और कौन-कौन से कारण हो सकते हैं। हादसा नागपुर के काेतवाली क्षेत्र में हुआ है और इसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। पुलिस की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी


Created On :   15 Jun 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story