- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई में घातक...
Nagpur News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में घातक हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

- आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
- दो घातक हथियार और दो चोरी की एक्टिवा बरामद
- क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 की कार्रवाई
Nagpur News. शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से दो घातक हथियार और दो चोरी की एक्टिवा गाड़ियां सहित 86 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस आयुक्त नागपुर शहर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलने पर कार्रवाई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 14 जून 2025 को शाम करीब 5 बजे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम, कपिलनगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एस.आर. म्हाडा कॉलोनी से नारी उप्पलवाड़ी कच्चा रोड पर तीन व्यक्ति अपराध करने की तैयारी में खड़े हैं। यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में आदिल खान उर्फ अद्दू इमरान खान (19) आजाद काॅलोनी, बडा ताजबाग, नागपुर और साहिल अली उर्फ गुज्जर मुक्तार अली (19) हसनबाग, कादरिया मस्जिद के पास , नंंदनवन, नागपुर निवासी का समावेश है। आरोपियों के एक विधि संघर्षग्रस्त बालक (नाबालिग) साथी को हिरासत में लिया है। इनके पास से दो घातक हथियार और दो चोरी की एक्टिवा गाड़ियां बरामद हुई हैं।
थाने में मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ कपिलनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर किसी अपराध करने के इरादे से हथियार ले जाने, चोरी की गाड़ी के साथ पाए जाने व मुंबई एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यूनिट ने आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए कपिलनगर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Created On :   15 Jun 2025 7:20 PM IST