बाइक पेड़ से टकराई, मामा-भांजे की मौत

Bike collides with tree, maternal uncle nephew dies
बाइक पेड़ से टकराई, मामा-भांजे की मौत
बाइक पेड़ से टकराई, मामा-भांजे की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी थाना क्षेत्र में परासिया रोड पर रैंगा झोरी गाँव के पास  सुबह 4 बजे के करीब बाइक सवार दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायलों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान स्थापित कराई। मृतक रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं जो कि चरगवां के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार चरगवां निवासी पंचम आदिवासी उम्र 45 वर्ष अपने भांजे तेजीलाल उम्र 30 निवासी पौड़ी चरगवां बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजी 5638 पर सवार होकर चरगवां से बरगी आए थे। यहाँ से लौटते समय रैंगा झोरी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला चका निकल गया। वहीं हादसे में मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर एक पन्नी मिली है जिसमें कच्ची शराब थी जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार नशे की हालत में थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच में िलया है। 


 

Created On :   15 Sept 2020 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story