विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर हुआ मतदान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर मतदान हुआ। इन पांचों सीटों पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई। जबकि मतणना 2 फरवरी को होगी। पांचों सीटों पर कुल 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधान परिषद की नाशिक विभाग स्नातक सीट पर कांग्रेस से बगावत करके निर्दलीय मैदान में उतरे सत्यजीत तांबे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) समर्थित उम्मीदवार शुभांगी पाटील के बीच मुकाबला है। शुभांगी को विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी ने समर्थन दिया है। वहीं भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया है। रविवार को अहमदनगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील ने इशारों में सत्यजीत को समर्थन देने के संकेत दिए। विखे-पाटील ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने सत्यजीत को मतदान करने का फैसला अपने स्तर पर ले लिया है। यह भाजपा का नहीं है बल्कि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया फैसला है।
वहीं शिंदे गुट के मुख्य प्रवक्ता तथा प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने स्पष्ट रूप से सत्यजीत को समर्थन देने की बात कही है। केसरकर ने कहा कि हमने सत्यजीत को समर्थन देने का फैसला लिया है। इससे पहले कांग्रेस ने सत्यजीत के पिता डॉ. सुधीर तांबे को नाशिक सीट पर टिकट दिया था। लेकिन सुधीर ने नामांकन नहीं भरा था। इसके बजाय सत्यजीत चुनावी मैदान में हैं। जबकि अमरावती विभाग स्नातक सीट पर भाजपा के उम्मीदवार रणजीत पाटील और कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के बीच टक्कर है। नागपुर विभाग शिक्षक सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। नागपुर सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी नागो गाणार, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबाले और शिक्षक भारती के उम्मीदवार राजेंद्र झाडे मैदान में हैं। इस सीट पर राकांपा के बागी सतीश इटकेलवार भी उतरे हैं। औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट पर राकांपा के उम्मीदवार विक्रम काले और भाजपा के प्रत्याशी किरण पाटील के बीच टक्कर है। इस सीट पर राकांपा के प्रदीप सोलुंके भी पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कोंकण विभाग शिक्षक सीट पर शेतकरी कामगार पक्ष (शेकाप) के उम्मीदवार बालाराम पाटील और भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर म्हात्रे के बीच लड़ाई है।
पांच सीटों पर इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
नागपुर शिक्षक सीट - नागो गाणार (भाजपा समर्थित)
सुधाकर अडबाले (कांग्रेस समर्थित)
राजेंद्र झाडे (शिक्षक भारती)
सतीश इटकेलवार (राकांपा के बागी)
औरंगाबाद शिक्षक सीट - विक्रम काले (राकांपा)
किरण पाटील (भाजपा)
प्रदीप सोलुंके (राकांपा के बागी)
कोंकण शिक्षक सीट - बालाराम पाटील (शेकाप)
ज्ञानेश्वर म्हात्रे (भाजपा)
नाशिक स्नातक सीट - शुभांगी पाटील (शिवसेना समर्थित) . सत्यजीत तांबे (निर्दलीय)
अमरावती स्नातक सीट - रणजीत पाटील (भाजपा)
धीरज लिंगाडे (कांग्रेस)
Created On :   30 Jan 2023 4:09 PM IST