- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- कई मांगों को लेकर भाजपा का तहसील...
कई मांगों को लेकर भाजपा का तहसील कार्यालय पर मोर्चा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव नगर परिषद अंतर्गत घरकुल की सूची को जल्द से जल्द मंजूर कर लाभार्थियों को योजना का लाभ देने, कुछ प्रभागों में निर्माण हुई पीने के पानी की किल्लत का स्थायी समाधान करने, घरकुल की राशि आवंटित करने, नियमित कर्ज अदा करनेवाले किसानों को सानुग्रह अनुदान की राशि जल्द देने, खरीफ फसल का बोनस देने, रबी फसल की धान खरीदी की अवधि एवं खरीदी की मर्यादा बढ़ाने, किसानों का धान शासकीय धान खरीदी केंद्रों पर प्रति एकड़ 17 क्विंटल की दर से खरीदने एवं अन्य विविध मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 1 जून को कृषि उत्पन्न बाजार समिति आमगांव से लेकर तहसील कार्यालय तक मोर्चा निकाला गया। मोर्चे का नेतृत्व पूर्व विधायक भेरसिंह नागपुरे एवं संजय पुराम, पूर्व जिप अध्यक्ष विजय शिवणकर, काशीराम हुकरे, अधि. येशुलाल उपराड़े, पिंटू अग्रवाल, नरेंद्र बाजपेयी, राजीव पटले, पंस सभापति राजेंद्र गौतम, उपसभापति नोहरलाल चौधरी, जिप सदस्य हनुवत वट्टी, किशोर महारवाड़े, सुनंदा उके, तिलकचंद मडावी, सरीता हरिणखेड़े, गीता शेंडे, योगिता पुंडे ने किया। तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। मोेर्चे में सुधीर पटले, देवेंद्र मच्छिरके, मनोज सोमवंशी, अनिरुद्ध शेंडे, सुषमा भुजाडे, गणेश हरिणखेड़े, मोहिनी निंबार्ते, सरोज कोसरकर, सुनील पडोले, बाबा पुंडे, भरत चुटे, बंडू दोनोड़े, जयप्रकाश शिवणकर, युवराज पटले सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   3 Jun 2022 6:46 PM IST