- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेल टिकटों की कालाबाजारी -...
रेल टिकटों की कालाबाजारी - छापामारी में लााखों के टिकिट जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करते हुए आरपीएफ की विशेष टीम ने शहर के 5 दलालों से लाखों रुपए के टिकट जब्त करने में सफलता पाई है। आरपीएफ कमांडेंट जयन्ना कृपाकर के निर्देश पर आरपीएफ की सदर और मदन महल स्थित सांझ ट्रैवल्स, संस्कार ट्रैवल्स और फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर छापेमारी की, जिसमें नीरज अवस्थी, संदीप सिंह, मो. यासीन, मनोज ठाकुर और मो. समीर को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से 133 ई-टिकट्स, 1 लाइव टिकट जब्त किए गए, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान आरपीएफ के एसआई पीके पंत्री, आरके चहार, बीपी मेहरा, वीके यादव और आईएन बघेल को रेल टिकट दलालों के कार्यालयों से कई पर्सनल आईडी, भरे हुए रिजर्वेशन फॉर्म और डायरियाँ मिली हैं, जिनकी जाँच की जा रही है। गौरतलब है कि गर्मी के सीजन के पहले रेल टिकट की
दलाली करने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं, जिन पर नजर रखकर उनके खिलाफ आरपीएफ कार्रवाई कर रही है।
आज से शुरू होगी हुड़दंगियों की धरपकड़
होली पर्व पर हुड़दंग रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा आज से अभियान चलाकर गुंडा-बदमाशों की धरपकड़ शुरू की जाएगी। पर्व शालीनता पूर्वक मनाए जाने के लिए एसपी अमित सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन लोगों पर अशांति फैलाने की आशंका है उनकी धरपकड़ की जाए। वहीं थानावार चैकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए।
Created On :   5 March 2020 2:40 PM IST