पुलिस से बचने खेत में घुसेड़ दी बोलेरो - 5 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Bolero rammed into the farm to escape from police - two arrested with 5 kg ganja
पुलिस से बचने खेत में घुसेड़ दी बोलेरो - 5 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस से बचने खेत में घुसेड़ दी बोलेरो - 5 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क सतना। रीवा से गांजा की खेप लेकर बोलेरो से अमरपाटन आए दो आरोपियों को पुलिस ने मझगवां के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया, इस दौरान 5 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात मुखबिर से खबर मिली कि बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीए- 6918 से कुछ लोग मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर अमरपाटन क्षेत्र में कहीं पहुंचाने जा रहे हैं। इस सूचना पर एसआई आशीष बरकड़े ने अपनी टीम के साथ मझगवां के पास नाकाबंदी कर ली, काफी इंतजार के बाद तकरीबन ढाई बजे उक्त गाड़ी आती दिखाई दी, मगर बेरीकेट् देखकर चालक ने रास्ता बदल दिया, तब पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया।
पीछा कर पकड़ा
इसी दौरान रात के अंधेरे में बोलेरो अनियंत्रित होकर एक खेत में जा घुसी, तब पीछे से पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चालक और उसके साथी को पकड़ लिया, जिनकी पहचान यदुनंदन सिंह उर्फ बल्लू पुत्र चंद्रभान सिंह 43 वर्ष निवासी खैरा थाना चोरहटा और राजबहादुर सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र रामलाल सिंह पटेल 45 वर्ष निवासी बीणा, सेमरिया जिला रीवा के रूप में की गई।
एनडीपीएस एक्ट में कायमी
गाड़ी की तलाशी लेने पर 50 हजार रुपए का 5 किलो गांजा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए माल देने और लेने वालों के नाम उगल दिए, जिनकी धर-पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, वहीं पकड़े गए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर बुधवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तस्करी में इस्तेमाल की गई बोलेरो की कीमत 5 लाख रुपए निकाली गई है।
 

Created On :   8 April 2021 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story