- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शिक्षाविद पीएचडी डीलिट् मध्य प्रदेश...
शिक्षाविद पीएचडी डीलिट् मध्य प्रदेश के विद्वान डॉ. सुरेंद्र कुमार राय द्वारा लिखित,युद्ध में शांति का प्रचार करती पुस्तक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। डॉ. सुरेंद्र कुमार राय मध्य प्रदेश के उन गिने चुने विद्वानों में से हैं जिन्होने राजनीति शास्त्र में एक अलग पहचान बनायी है और डीलिट्- डॉक्टर ऑफ़ लिटरेचर की डिग्री प्राप्त की है । डीलिट्, पीएचडी उपाधि अर्जित कर लेने के बाद की उपाधि है । डॉ राय के पचास से भी अधिक शोध पत्र देश के उच्च स्तरीय पत्र पत्रिकाओ में प्रकाशित हुए हैं जैसे की धर्मयुग। जबलपुर आकाशवाणी से उनके चिंतन, परिचर्चा एवं वार्ताए भी प्रसारित हुई हैं। उनकी लिखी हुई किताब "गुट निर्पेक्ष आंदोलन एवं निःशस्त्रीकरण" जो इस समय अमेज़ॉन पे उपलभ्द है, एक अप्रतिम शोधपूर्ण एवं रुचिकर दस्तावेज़ है। यह किताब विश्व युद्ध में परमाणु प्रयोग की दास्तान बताती है और शांति स्थापित करने के लिए तरीके भी बताये गए हैं। आज के परिप्रेक्ष्य में जब यूक्रेन और रूस में युद्ध चल रहा है, उत्तर कोरिया भी मिसाइल परीक्षण कर रहा है, विश्व में बढ़ती हुई शक्तियो से युद्ध का माहौल बना हुआ है | इन्ही तत्समयिक समस्याओं का समाधान असंलग्न आंदोलन के मध्यम से निःशस्त्रीकरण की नीति लागू कर खोजा गया था, आज ये किताब फिर से वही कहानी दोहराती है | "मैंने अपने करियर में काई शोध पत्र और अपनी डी. लिट थीसिस और इस पुस्तक के ज़रीये विश्व में शांति स्थापना करने के तारीके बताए हैं | मेरा पूरा जीवन काल जबलपुर, कटनी, भोपाल में शोध में, छात्रों को राजनीति शास्त्र की बारीकियां बताने में और बतौर गाइड उन्हें पीएचडी की डिग्री प्रदान कराने में समर्पित रहा है | मुझे फक्र है की मेरे छात्र देश और विदेश के कोने में कहीं न कहीं इस ज्ञान का प्रयोग कर रहे हैं।" डॉ राय बताते हैं |
डॉ राय ने प्रोफेसर पद पर कार्य किया है और वह आज भी सोशल मीडिया पर सक्रीय रहते हुए अपने छात्रों और अन्य प्रोफेसर से देश के राजनीतिक अर्थशास्त्र पर बात करते रहते हैं | उनकी धर्मपत्नि अनीता राय भी आकाशवाणी से जुडी रही हैं, और वह अस्सी के दशक में अखबारों में कॉलम भी लिखती थी | “मेरे पिता ने हमें बचपन से ही राजनीति शास्त्र से जोड़े रखा। टीनएज में जब मेरी उमर के बच्चे फैशन पत्रिका पढ़ते थे, वही मैं और मेरा भाई "फ्रीडम एट मिडनाइट", ‘1857 की क्रांति’ पढ़ा करते थे। इस सबका हमारे जीवन पर एक अभूतपूर्व प्रभाव पड़ा है।" डॉ. राय की पुत्री और डायवर्स सिनेमा की संस्थापक सीईओ स्वेता राय बताती हैं। डॉ. राय के जन्म दिवस 12 अक्टूबर पर उनकी पुत्री स्वेता राय जो की एक हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी हैं, भारत आई हुई हैं, एवं उनके पुत्र युगश्रेष्ठ और बहू सोनल जो हैदराबाद में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं वह भी अपने पिता पर गोरानवित हैं |
डॉ राय की वेबसाइट www.drskrai.in भी १२ अक्टूबर को लांच हो रही है जिसके माध्यम से वो कम आय वाले छात्रों को शोध से आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। इस वेबसाइट के ज़रिये उनसे जुड़कर आप अपने शोध से जुड़े प्रश्न पूछ सकते हैं। डॉ राय जैसे बिरले शिक्षाविद देश और समाज को उन्नति का पथ प्रदर्शित करते हैं और उभरती हुई प्रतिभाओं को विकसित करने में इनका विशेष योगदान रहता है।
Created On :   12 Oct 2022 2:03 PM IST