पेट्रोल पंप कर्मी से रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास करने वाले दोनो आरोपी पकड़े गये

Both the accused were caught trying to snatch a bag full of money from a petrol pump worker.
पेट्रोल पंप कर्मी से रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास करने वाले दोनो आरोपी पकड़े गये
पेट्रोल पंप कर्मी से रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास करने वाले दोनो आरोपी पकड़े गये

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज यहां पेट्रोल पंप कर्मी से रूपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस दबोच लिया । बैग में 1 लाख 70 हजार रुपए थे । पुलिस के अनुसार  नितिन सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी सुभाषनगर भड़पुरा अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्ष 2018 से दमोहनाका चैराहा स्थित जैन आटो मोबाइल पेट्रोल पम्प पर केशियर की प्राईवेट नौकरी करता है । रोजाना की तरह कल रात्रि लगभग 10-45 बजे पेट्रोल पम्प बंद कर बिक्री के नगद 1 लाख 70 हजार रूपये बैग में लेकर साथी राहुल कोष्ठा निवासी बधैया मौहल्ला के साथ पल्सर मोटर सायकिल पर बैठकर रूपये देने पेट्रोल पम्प के सेठ  रमेशचंद जैन निवासी राईट टाउन के घर जा रहा था। पल्सर राहुल कोष्टा चला रहा था वह रूपये का भरा बैग लेकर पीछे बैठा था जैसे ही पेैट्रोल पम्प से निकल कर परिजात बिल्डिंग के पास पहुंचे तभी मोटर सायकिल पर सवार 2 लड़के पीछा करने लगे और चेरीताल हरदौल मंदिर के पास पहुचने पर दोनेां अज्ञात लड़केां ने हमारी मोटर सायकिल के आगे अपनी मोटर सायकिल अड़ाकर रास्ता रोक लिया और मोटर सायकिल चलाने वाला लड़का हमारी मोटर सायकिल की चाबी निकालने लगा तो उसके साथी राहुल कोष्टा ने चाबी निकालने से मना करते हुये उस लड़के का हाथ पकड़ लिया ।  पीछे बैठे लड़के ने रूपये से भरे बैग पर झपट्टा मारकर उसके हाथ से रूपयों का बैग छीनने का प्रयास किया तो वह रूपये से भरा बैग लेकर मोटर सायकिल से उतरकर बल्देवाग चैराहे तरफ भागा, उन दोनेां अज्ञात लड़कों ने दौड़कर उसे बल्देबाग चैराहे के पहले घेर लिया और एक लड़के ने बैग छीनने के लिये चाकू दिखाया तब उसने रूपये से भरा बैग अपने साथी  राहुल कोष्टा को दिया और कहा कि जल्दी निकलो सेठ जी के घर जाकर रूपये जमा कर दो  तो राहुल कोष्टा बैग लेकर चला गया, उसके चिल्लाने पर दोनों लड़के अपनी मोटर सायकिल से भागने लगे उसी समय पुलिस मौके पर पहुंच गयी, पुलिस को घटना की बात बतायी, पुलिस ने भाग रहे दोनों लड़कों का पीछा किया, मोटर सायकिल मे पीछे बैठा लडका उतरकर भागने मे सफल हो गया , मोटर सायकिल चालक को मोटर सायकिल सहित पुलिस द्वारा पकड़ लिया  गया।  आरोपी ने पूछताछ पर अपना नाम वरूण सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी नुनहाई  सराफा बता रहा है। दूसरे आरोपी की तलाश कर पतासाजी करते हुये राहुल सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा को अभिरक्षा में लेते हुये दोनो की प्रकरण मे गिरफ्तारी कर और भी प्रकरणों मे पूछताछ जारी है।
 

Created On :   6 Aug 2020 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story