- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अज्ञात वाहन की ठोकर से जीजा-साले...
अज्ञात वाहन की ठोकर से जीजा-साले की मौत - परिजनों ने नागौद अस्पताल में किया हंगामा
डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत अमिलिया मोड़ पर अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से जीजा-साले की मौत हो गई, वहीं इस घटना के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए नर्सों के साथ मारपीट कर दी, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मझगवां निवासी रामरुचि द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी 26 वर्ष, अपने जीजा विधुकांत उर्फ चेतन शुक्ला पुत्र लक्ष्मीकांत शुक्ला 29 वर्ष, निवासी जीतनगर मैहर के साथ शनिवार रात को चाचा बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी को बाइक से रेलवे स्टेशन छोडऩे सतना आया था। दोनों लोग यहां से गांव लौट रहे थे, तभी लगभग 10 बजे सिंहपुर रोड पर अमिलिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तकरीबन 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद लाया गया, तब ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने देखते ही चेतन को मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक उपचार के पश्चात रामरुचि को सतना रेफर कर दिया। देर रात जिला अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई।
अस्पताल में विवाद, अपराध दर्ज —-
उधर मृतकों के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आरोप है कि ऋषिकांत शुक्ला पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी जीतनगर, श्यामू द्विवेदी निवासी मझगवां और एक अन्य व्यक्ति ने स्टाफ नर्स अनीषा बुनकर, रीता कुशवाहा, रेनूका बागरी, ड्यूटी डॉक्टर शुभम त्रिपाठी, वार्ड ब्वॉय सुनील तिवारी और केशव चौधरी के साथ जमकर गाली-गलौज की। इस दौरान तीनों नर्सों ने मेटरनिटी वार्ड में छिपकर बचने का प्रयास किया तो आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर मारपीट की तो अनीषा को कमरे से बाहर खींचकर वार्ड में भी उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने उसकी शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 332, 506 और 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। उधर मृतकों के परिजनों ने इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   14 Jun 2021 7:17 PM IST