बाइक से गिरकर घायल हुए जीजा-साले की मौत

Brother-in-law injured after falling from bike
बाइक से गिरकर घायल हुए जीजा-साले की मौत
बाइक से गिरकर घायल हुए जीजा-साले की मौत

 डिजिटल डेस्क  जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र में चौहानी के पास बाइक से फिसलकर गिरकर जीजा-साले घायल हो गये थे। दोनों  घायलोंं की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार बाबादीन चौक केंट निवासी राम बर्मन ने पुलिस को बताया कि बीती शाम उसके पिता हरिशंकर बर्मन मामा सुरेश बर्मन के साथ बाइक पर बैठकर सूपाताल से त्रिपुरी चौक जा रहे थे। चौहानी के पास हादसा होने से दोनों घायल हो गये थे और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान बुधवार की सुबह  लगभग साढ़े 7 बजे उसके  मामा सुरेश बर्मन उम्र 44 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक पंडा की मडिय़ा की मौत हो गयी, वहीं उसके कुछ देर बाद सुबह 9 बजे उसके पिता हरिशंकर बर्मन की भी मौत हो गयी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया।  

Created On :   12 March 2020 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story