गडकरी - अमृत काल में एक नए भारत की नींव रखने वाला है बजट

Budget is going to lay the foundation of a new India in Amrit Kaal: Gadkari
गडकरी - अमृत काल में एक नए भारत की नींव रखने वाला है बजट
जानिए किसने क्या कहा गडकरी - अमृत काल में एक नए भारत की नींव रखने वाला है बजट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को अमृत काल में एक नए भारत की नींव रखने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि बजट 130 करोड़ भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा। गडकरी ने कहा कि यह बजट ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ के जरिए ‘जनभागीदारी’ की जरूरत को समझते हुए अमृत काल के लिए मजबूत वित्तीय क्षेत्र के साथ एक तकनीक-संचालित और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था को दिशा देने वाला है। बजट में समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र का समावेश है। सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थरा साबित होगा।

विकास और कल्याण पर केन्द्रित है बजट : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट को किसानों, महिलाओं, सीमांत वर्गों और मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह विकास और कल्याण पर केन्द्रित बजट है। श्री सिंह ने कहा कि इस बजट से देश में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है, जो हमें कुछ सालों के भीतर 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर ले जाएगा।

मध्यम वर्ग और महिलाओं को सक्षम करने वाला बजट : प्रहलाद पटेल

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह सर्वसमावेशी, जन कल्याणकारी, राष्ट्र के संपूर्ण विकास का बजट है। बजट ने मध्यम वर्ग के लोगों की आंखों में नई उम्मीद जगाई है। उन्होंने कहा कि बजट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी पीएलआई स्कीम में लगभग 500 करोड़ रूपये का इजाफा किया गया है। लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने के लिए 75 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा, जिससे खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और भारत मोटे अनाज का ग्लोबल हब बनेगा। कृषि कर्ज को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ किया गया है।

अनुराग ठाकुर ने बजट को बताया समावेशी और सर्वस्पर्शी 

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट को समावेशी, सर्वस्पर्शी और हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ साथ आजादी के अमृत काल यानी 75वें वर्ष से लेकर आजादी के 100वें वर्ष तक विकसित भारत का ब्लूप्रिंट भी प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण से प्रेरित इस बजट के सात आधार, यानी समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र नए भारत आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद बनेगा। देश की युवाशक्ति का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है।

सभी कसौटियों पर खरा उतरने वाला है बजट : सिंधिया 

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग और एमएसएमई के उत्थान को बढ़ावा देते हुए राजकोष में एक अच्छा संतुलन बनाता है। यह एक प्रगतिशील बजट है, जो सभी कसौटियों पर खरा उतरता है। उन्होंने कहा कि इससे भारत के डेवलपमेंट मिशन को ताकत मिलेगी। कुल मिलाकर यह बजट सबके लिए है।

बजट में रोजगार का कोई जिक्र नहीं : प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि ये सिर्फ वन टाइम ऑपरचुनिटी है। महिलाओं के लिए दूरगामी तौर पर बजट में कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को सिर्फ मुफ्त अनाज नहीं चाहिए। उनको अपने बच्चों के लिए रोजगार चाहिए, जिसका बजट में कोई जिक्र नहीं है। सांसद ने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव भी भरमाने वाला है। पहले 5 लाख तक आमदनी वालों को रिटर्न से छूट थी। अब उनकी कंप्लायंस बढ़ा दी गई है। 

बजट किसानों की अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं : वीएम सिंह

किसान नेता वीएम सिंह ने कहा कि लोकसभा में आज पेश आम बजट किसानों खासकर नौजवान पीढ़ी की अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार एमएसपी की गारंटी का ऐलान करती तो इससे नौजवानों को जीविका मिलने में सहूलियत होती। लेकिन सरकार ने इस महत्वपूर्ण मसले पर गौर नहीं किया। वीएम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016-17 में कहा था कि 5 साल में किसानों की आय दोगुनी होगी, लेकिन विडंबना देखिए कि कृषि ऋण जो 2014-15 में 8 लाख करोड़ था, वह आज बढ़कर 20 लाख करोड़ हो गया है।
  

Created On :   1 Feb 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story