लांछन लगाकर पत्नी को जिंदा जलाया -अग्निदग्धा के मृत्यु पूर्व कथन पर पति व अन्य पर मामला दर्ज 

Burning wife alive by blaming - Case filed against husband and others on Agnidgadhas pre-death statement
लांछन लगाकर पत्नी को जिंदा जलाया -अग्निदग्धा के मृत्यु पूर्व कथन पर पति व अन्य पर मामला दर्ज 
लांछन लगाकर पत्नी को जिंदा जलाया -अग्निदग्धा के मृत्यु पूर्व कथन पर पति व अन्य पर मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित पिपरिया तेवर में एक महिला की आग से जलकर इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद उसके मायके वाले बेटी की ससुराल पहुँचे और प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं अग्निदग्धा के मृत्यु पूर्व कथन लिए गये थे जिसमें उसने कहा था कि पति व ससुराल वाले उसके चरित्र पर लांछन लगाकर प्रताडि़त करते थे और विरोध करने पर पति व ससुराल वालों ने मिलकर उस पर कैरोसिन उड़ेलकर जलाया है। इस मामले में पुलिस ने पति व अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। 
सूत्रों के अनुसार पिपरिया तेवर निवासी महिला रीना पटैल की मौत की सूचना पर पहुँची पुलिस को परिजनों ने बताया कि रीना का विवाह करीब 12 वर्ष पूर्व हिम्मत पटैल के साथ हुआ था। शादी के कुछ वर्षों बाद ससुराल में रीना का पति, सास व ननद उसके चरित्र पर संदेह कर प्रताडि़त करने लगे। जब उसने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर 6 जून को  उसे मारने की योजना बनाई और कैरोसिन डालकर आग लगा दी थी। आग लगने से रीना करीब 85 प्रतिशत जल गयी थी और उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था वहाँ उसकी हालत में सुधार न होने पर सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बीती रात पौने 4 बजे के करीब  उसकी मौत हो गयी। अग्निदग्धा की मौत से आक्रोशित मायके पक्ष के लोग उसकी ससुराल पहुँच गये। मृतका के भाई शुभम पटैल ने प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की माँग की जिसके बाद पति हिम्मत, सास बैजंती बाई व ननद निराशा बाई पर जिंदा जलाने के आरोप में हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। 
 

Created On :   8 Jun 2020 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story