- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बस एवं ट्रक की आमने सामने से टक्कर...
बस एवं ट्रक की आमने सामने से टक्कर - 5 की मौत ,20 घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर।थाना बरगी अन्तर्गत बरगी वाईपास पर बीती रात लगभग 11-45 बजे बस एवं ट्रक की आमने सामने से टक्कर होने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि बीस से भी ज्यादा यात्री घायल हो गए । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बस में बैठी कई सवारियों के घायल होने की सूचना पर पहुची पुलिस को जानकारी मिली कि बस क्रमांक एमएच 19 वाई 6380 कटनी से बालाघाट जा रही थी । नागपुर की ओर से आर रहे ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 4058 के चालक ने आमने सामने की टक्कर मार दी जिससे बस में सवार रवि भूमारकर उम्र 31 वर्ष निवासी भीमगढ़ हाईवे कालोनी छपारा जिला सिवनी, लेखीराम नगपुरे उम्र 42 वर्ष, तारा नगपुर उम्र 40 वर्ष गौराशी लोधी उम्र 08 तीनों निवासी लडसरा बारासिवनी जिला बालाघाट एवं एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 22 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई ।
ये हुए घायल
चिंतामन उपवरनी उम्र 38 वर्ष, श्रीमती सरिता उपवरनी, कु0 विध्या नगपुरे उम्र 08 वर्ष तीनों निवासी लडसरा बारासिवनी जिला बालाघाट, कु. रोशनी मेशराम उम्र 29 वर्ष निवासी सुरभी नाका बालाघाट, रविन्द्र उम्र 42 वर्ष निवासी शासकीय दूध डेरी के सामने आकाशवाणी बालाघाट, अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 45 वर्ष, श्रीमती ममता पटैल उम्र 36 वर्ष निवासी लोहरा बारासिवनी, रोहित पाठक उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम धनौरा थाना रीठी जिला कटनी, कमलेश गजभिये उम्र 38 वर्ष निवासी महराजपुर बारासिवनी, जिला बालाघाट, श्रीमती उमेश्वरी बत्ते उम्र 36 वर्ष निवासी किरनापुर जिला बालाघाट, नूपेन्द्र पटैल उम्र 47 वर्ष निवासी लोहरा थाना बडग़ांव बारासिवनी जिला बालाघाट, श्रीमती यशोदा खोबराबड़े उम्र 42 वर्ष निवासी लालबर्रा जिला बालाघाट, श्रीमती अनुराधा बड़े उम्र 41 वर्ष निवासी रेवती जिला बालाघाट, महेन्द्र बघेले उम्र 37 वर्ष, श्रीमती तीजेश्वरी बघेले उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी उमरबाड़ा थाना रामपायली जिला बालाघाट, ओमशंकर डहारे उम्र 36 वर्ष निवासी नवेगांव तीन थाना रामपायली जिला बालाघाट, श्रीमती मुकेश्वरी बिसेन उम्र 45 वर्ष श्रीमती संध्या बिसेन उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी नर्मदा नगर वार्ड नम्बर 32 बालाघाट, के घायल हो गये थे । इन सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु भिजवाया गया,जिसमें 16 घायल को मेडीकल कालेज में एवं 02 घायल स्मार्ट सिटी अस्पताल मे भर्ती हैं, ट्रक चालक मौके से फरार है, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह ( भा.पु.से. ) भी तत्काल मौके पर पहुचे। शव को पीएम हेतु मेडीकल भिजवाते हुये सूचना पर पहुची क्रेन के द्वारा ट्रक एव बस को रोड से हटवाया गया।
Created On :   22 Dec 2019 7:27 PM IST