बारातियों से भरी बस पलटी, 14 घायल, 4 गंभीर

Bus full of processions overturned, 14 injured, 4 serious
बारातियों से भरी बस पलटी, 14 घायल, 4 गंभीर
- अमरवाड़ा के तेंदनी के समीप हुआ सड़क हादसा बारातियों से भरी बस पलटी, 14 घायल, 4 गंभीर

डिजिटल डेस्क अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा। शहर के पातालेश्वर से अमरवाड़ा जा रही बारातियों से भरी बस ग्राम तेंदनी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में 14 बाराती को चोट आई है। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह पातालेश्वर से 40 से 45 बारातियों को लेकर बस अमरवाड़ा के पौनार जा रही थी। तेंदनी के समीप घाट पर तकनीकि खामी के चलते बस अचानक रिवर्स हो गई। चालक ने बस पर नियंत्रण करने का काफी प्रयास किया, लेकिन बस सडक़ किनारे पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने 14 घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद चार गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है।
दुर्घटना में इन्हें आई चोट-
अमरवाड़ा पुलिस ने बताया कि बस हादसे में पातालेश्वर निवासी 18 वर्षीय निसार कुरैशी, 9 वर्षीय जोया सफी, 60 वर्षीय जैबुन निशा, 14 वर्षीय अमानत सरीफ, 45 वर्षीय रफीका, 12 वर्षीय शेख रिहान, 52 वर्षीय नाजमा बी, 13 वर्षीय शेख काजलकर, 12 वर्षीय शेख रिहान, गोंदिया निवासी 22 वर्षीय मुस्कान, दमुआ निवासी 50 वर्षीय अमरीन अंसारी, 52 वर्षीय मो. कादिर अंसारी, वारासिवनी निवासी 11 वर्षीय शेख जीहान शामिल है।

Created On :   5 July 2022 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story