यूपी जा रही बस ने  ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक मृत तीन घायल

Bus going to UP hit tractor, one dead three injured
यूपी जा रही बस ने  ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक मृत तीन घायल
यूपी जा रही बस ने  ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक मृत तीन घायल

डिजिटल डेस्क स्लीमनाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 37 में स्लीमनाबाद बाईपास पर भेड़ा के समीप ओवरब्रिज में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रवासी मजदूरों की बस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गई है एवं घटना में ट्रैक्टर में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं प्रवासी मजदूर अन्य ट्रक में सवार में तो कुछ मजदूरों को अधिकारियों ने निजी वाहन से उत्तरप्रदेश रवाना किया। बस में 35 मजदूर सवार थे लेकिन किसी को चोट नहीं आई।
     घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से गोंडा और प्रतापपुर उत्तरप्रदेश के मजदूरों को लेकर जा रही बस क्रमांक एपी 25 एक्स 3113 जैसे ही भेड़ा के समीप ओवर ब्रिज में पहुंची,  चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने की ओर जा रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि  ट्रैक्टर  और ट्रॉली दो हिस्सों में अलग-अलग हो गए। बताया जाता है कि लगभग साढ़े आठ सौ किलोमीटर  बस चलाते हुए चालक थक गया और उसे झपकी आ गई। चालक की झपकी ने हादसा करा दिया। इसे ईश्वरीय कृपा ही माना जाएगा कि बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन चालक के अलावा उसमें सवार किसी यात्री का ेचोट नहीं आई। स्लीमनाबाद के निकटवर्ती ग्राम पड़वार के कृषक ओंकार दुबे के ट्रैक्टर से गेहूं लेकर ड्राइवर और तीन अन्य लोग भोलाराम वेयरहाउस स्लीमनाबाद जा रहे
थे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक राजकुमार भूमिया उम्र 22 वर्ष निवासी गाताखेड़ा बहोरीबंद  की रास्ते में मौत हो गई है वहीं ट्रैक्टर में सवार राजेंद्र पिता शंकर भूमिया 20 वर्ष, बल्लू भूमिया पिता छोटे भूमिया छोटू पिता शिव प्रसाद उम्र 20 वर्ष, धक्का उर्फ राजेंद्र पिता महेश उम्र 30 वर्ष सभी निवासी पड़वार और अन्य दो लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती किया गया। बस चालक रामेश्वर ईश्वर और संगारेड्डी रेड्डी को मामूली चोट आई हंै। घटना की खबर लगते ही मौके पर नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा व टीआई सी. के. तिवारी सहित पुलिस बल के आला कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर
विवेचना आरंभ की है।

Created On :   18 May 2020 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story