बस चालक का नियंत्रण छूटने से बस पलटी, छह यात्री घायल

Bus overturned due to loss of control of bus driver, six passengers injured
बस चालक का नियंत्रण छूटने से बस पलटी, छह यात्री घायल
खामगांव बस चालक का नियंत्रण छूटने से बस पलटी, छह यात्री घायल

डिजिटल डेस्क, खामगांव. शेगांव से उज्जैन की ओर जा रही बस चालक का वाहन पर से नियंत्रण छुटने से बस पलटी होने की घटना लासुरा मोड समीप शुक्रवार, ७ अक्टूबर को घटी। इस हादसे में छह यात्री घायल हुए होकर उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेगांव से उज्जैन की ओर शुक्रवार, ७ अक्तूबर को सुबह साढ़े छह बजे दौरान लक्जरी बस क्रमांक युपी ८१ सीटी ४३५९ के चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूटने से वाहन लासुरा मोड समीप पलटी होकर रास्ते के बगल में जा गिरा। जिसमें यात्री बबलु एकनाथ तायडे (२४) निवासी ढोरपगांव, अंबादास गोविंद बुलकडे (५४), पवन शालीग्राम तायडे (२०) निवासी ढोरपगांव, अमान खान सैय्यद खान (६०), समदाबी अमान खान (५०) दोनो निवासी खामगांव, गणेश पांडूरंग असलमोर उम्र ५५ निवासी खडकी जि अकोलायह घायल हुए। सभी घायलो को सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया था।

Created On :   8 Oct 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story