200 मीटर दौड़कर कैडेट्स ने किया राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खामगांव 200 मीटर दौड़कर कैडेट्स ने किया राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, खामगांव. स्थानीय श्री जे. वि. मेहता नवयुग विद्यालय में राष्ट्रीय छात्र सेना की ओर से राष्ट्रीय एकता दिन मनाया गया।  इस समय पुरे कैडेटस ने २०० मीटर दौड़कर राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय एकता दौड़ दौरान राष्ट्र के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती अवसर पर उनकी प्रतिमा को आदरांजलि अर्पित की गई। इस समय एनसीसी ऑफिसर गणेश घोराले ने सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्य की जानकारी देकर उन्हें लोहपुरूष क्यु कहते हैं एवं राष्ट्रीय एकता के वल्लभभाई पटेल कैसे पुजारी थें, इस विषय पर जानकारी दी। १३ महाराष्ट्र बटालियन के कमांडिग ऑफिसर कर्नल अमित भटनागर की सूचना पर एवं आर. एम. धर्मेंद्रसिंग के मार्गदर्शन में एनसीसी के केअरटेकर आफिसर गणेश घोराले ने कैडेटस को राष्ट्रीय एकता की शपथ दी। इस समय प्राचार्य सुनील जोशी,एनसीसी कैडेट्स, शालेय कर्मचारी उपस्थित थें।

एकता दौड़ में अनेक हुए शामिल राष्ट्रीय एकात्मता की दिलाई गई शपथ

वाशिम में राष्ट्रीय एकता दिन के रुप में मनाई गई । इस दिन का औचित्य साधकर जिला प्रशासन, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, नेहरु युवा केंद्र व विविध क्रीडा संगठनों की ओर से संयुक्त रुप से एकता दौड़ का आयोजन स्थानीय जिला क्रीड़ा संकुल पर किया गया । विधान परिषद सदस्य विधायक एड. किरणराव सरनाईक ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) राजेश शिंदे, जिला क्रीड़ा अधिकारी लता ठोसर, अरुण सरनाईक, श्री बाकलीवाल विद्यालय के राष्ट्रीय छात्र सेना के विभाग प्रमुख अमोल काले, नेहरु युवा केंद्र के दत्ता मोहल तथा स्काऊट-गाईड के सदानंद शिरसाट प्रमुख रुप से उपस्थित थे। प्रारम्भ में विधायक एड. सरनाईक ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में सरदार पटेल के जीवनकार्यों पर प्रकाश ड़ाला । जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने उपस्थिताें को राष्ट्रीय एकात्मता की शपथ दिलाई । 

एकता दौड़ में विविध शासकीय विभागाें के अधिकारी-कर्मचारी, क्रीड़ा प्रेमी, स्काऊट-गाईड, एनसीसी विद्यार्थी, पुलिस यातायात शाखा, पुलिय यंत्रणा, माउंट कार्मेल, जवाहर नवोदय विद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, श्री बाकलीवाल विद्यालय, मालतीबाई कन्या शाला तथा विविध क्रीड़ा संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिकों ने उत्स्फूर्तता से हिस्सा लिया । क्रीडा संकुल से शुरु हुई एकता दौड़ बस स्टैंड, डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक, पाटणी चौक, अकोला नाका, जिला सामान्य चिकित्सालय होते हुए डा. देशमुख हास्पिटल चौक से जिला क्रीड़ा संकुल पर पहुंचकर समाप्त हुई । एकता दौड़ को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस यातायात शाखा, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक बालाजी शिरसीकर, क्रीड़ा अधिकारी संजय पांडे, मिलिंद काटोलकर, संतोष फुपाटे, शुभम कंकाल, भारत वैद्य ने परिश्रम किया । कार्यक्रम का संचालन तथा उपस्थिताें का आभार धनंजय वानखेडे ने किया।

Created On :   1 Nov 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story