मास्क न लगाने वालों को कैच करेगा कैमरा, घर पहुँचेगा चालान -आईटीएमएस शाखा से ऐसे चालकों पर रखी जाएगी नजर

Camera will catch those who do not apply masks, challan will reach home
मास्क न लगाने वालों को कैच करेगा कैमरा, घर पहुँचेगा चालान -आईटीएमएस शाखा से ऐसे चालकों पर रखी जाएगी नजर
मास्क न लगाने वालों को कैच करेगा कैमरा, घर पहुँचेगा चालान -आईटीएमएस शाखा से ऐसे चालकों पर रखी जाएगी नजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अभी तक चंडालभाटा स्थित आईटीएमएस कार्यालय से ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को ही चालान भेजे जाते थे, लेकिन अब सड़कों पर बिना मास्क वाहन चलाने वालों पर चालानी शिकंजा कसा जाएगा। यहाँ मौजूद टीम ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी नजर रखने का कार्य करेगी।  भोपाल-इंदौर में बिना मास्क के वाहन चालकों पर आईटीएमएस के जरिए नजर रखने का कार्य शुरू हो चुका है ताकि कोरोना के प्रति लोगों को सतर्क किया जा सके। देखा जाए तो जब से कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से आईटीएमएस के जरिए लोगों को घर पर रहने की सलाह के साथ कोरोना से बचने के बारे में ही जानकारी दी जा रही थी। 1 जून से अनलॉक-1 शुरू होने के बाद सडकों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी है और कैमरों के जरिए यह देखा गया कि ज्यादातर वाहन चालक मास्क लगाए बिना ही वाहन चला रहे हैं । ऐसे में लोगों को समझाइश देने के लिए और कोरोना मरीजों की संख्या को बढऩे से रोकने के लिए बिना मास्क लगाए वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई का मन बनाया जा रहा है।

Created On :   23 Jun 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story