- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- गणेशपुर–मोहाडी के पास कार हादसा, 2...
गणेशपुर–मोहाडी के पास कार हादसा, 2 की मौत- 2 घायल
डिजिटल डेस्क, खामगांव। कार हादसे में दो की मौत हुई तथा दो गंभीर रूप से घायल होने की घटना चिखली मार्ग पर स्थित गणेशपुर – मोहाडी दौरान मंगलवार, ११ अक्तूबर को सुबह घटी। घायलों को सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया था। लेकिन हालत गंभीर होने से निजी अस्तपाल में दाखिल किया गया हैं। प्राप्त जानाकरी के अनुसार, जलगांव जामोद तहसील के गाडेगांव खु. निवासी अंगद विठ्ठल अवचार (३८), माधुरी अंगद अवचार(३०), नंदा विठ्ठल अवचार(६०) तथा ऋषंभ अंगद अवचार(६) यह सभी कार से चिखली यहां मंगलवार, ११ अक्तूबर को सुबह जा रहे थें। इस बीच चिखली रास्ते पर स्थित गणेशपुर से मोहाडी दौरान कार पुल के डिवायडर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार नंदा अवचार एवं बालक ऋषभ अवचार की घटनास्थल पर ही मौत हुई तथा घायल अंगद अवचार, माधुरी अवचार को तुरंत यहां के सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया। लेकिन हालत चिंताजनक होने से उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया हैं।
Created On :   12 Oct 2022 6:02 PM IST