नागपुर की वर्धा रोड पर धू-धू कर जली कार , पति की मौत, मां - बेटे गंभीर झुलसे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा रोड पर चलती मारुति 800 कार में अचानक शार्ट सर्किट हो जाने पर आग लग गई। कार चालक रामराज गोपालकृष्ण भट्ट (63) की झुलसने पर कार में ही मौत हो गई। रामराज की पत्नी संगीता भट्ट (57) और बेटा नंदन भट्ट (25) गंभीर रुप से झुलस गए। संगीता और नंदन को वाठोडा में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग वर्धा रोड पर किसी होटल में भोजन करने जा रहे थे, जब यह घटना हुई। दमकल विभाग के 3 वाहनों ने आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर बेलतरोडी के वरिष्ठ थानेदार चंद्रकांत यादव सहयोगियों के साथ पहुंचे। घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवप्रिया टावर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में रामराज भट्ट अपनी पत्नी संगीता और बेटे नंदन के साथ किराए से रहते थे। उन्होंने खुद का फ्लैट भी खरीदा है। रामराज अपने नए फ्लैट में 1 अगस्त को रहने जानेवाले थे। मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 से 1 बजे के दरमियान पत्नी और बेटे के साथ अपनी मारुति 800 कार क्रमांक एम एच 31 सी एन - 5539 में वर्धा रोड पर किसी होटल में भोजन करने निकले थे। उनकी कार में वर्धा रोड पर बेलतरोडी थानांतर्गत खापरी पुनर्वसन परिसर में पहुंचते ही अचानक कार में शार्ट सर्किट हो जाने पर कार में आग लग गई। कार चला रहे रामराज भट्ट की आग में झुलसने से मौत हो गई। घटना के बारे में सूचना मिलने पर मिहान स्थित फायर स्टेशन के अधिकारी खरटमल सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद त्रिमूर्ति नगर और नरेंद्र नगर के फायर स्टेशन से एक - एक दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। आग की चपेट में कार आ चुकी थी। कार चालक रामराज गंभीर रुप से झुलस चुके थे, जिससे उनकी मौत हो गई। कार के अंदर उनकी पत्नी और बेटा भी गंभीर रुप से झुलस गए थे। पत्नी और बेटा बेहोश पडे थे। उन्हें वाठोडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके होश में आने के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी। बेलतरोडी के थानेदार यादव का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे थे। कार में आग लगने के बाद रामराज और उनकी पत्नी और बेटा कार से बाहर क्यों नहीं निकल पाए। इस बात को लेकर पुलिस और दमकल अधिकारी काफी गहन चिंतन में हैं। हालांकि उक्त घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। बेलतरोडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   19 July 2022 10:04 PM IST