राज्यपाल नियुक्त 12 विधायकों के मामले पर 24 मार्च को होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में राज्यपाल नियुक्त 12 विधायकों के मामले की सुनवाई एक महीने और आगे बढ़ गई है। महाराष्ट्र सरकार के वकील सिद्धार्थ धर्माधिकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 24 मार्च को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले इस मुद्दे पर राज्यपाल को कोई भी कार्रवाई न करने के आदेश दिए थे। लिहाजा 24 मार्च तक राज्यपाल 12 विधायकों की नियुक्ति नहीं कर सकेंगे।
पिछली महाविकास आघाडी सरकार ने 6 नवंबर 2020 को 12 लोगों के नामों का एक सूची तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी फैसला नहीं लिया। तत्कालीन सरकार के नेताओं ने राज्यपाल पर पक्षपात का भी आरोप लगाया था और बाद में यह मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद शिंदे-फडणवीस सरकार ने भी 12 नामों की सूची राज्यपाल को अनुमोदन के लिए भेजी थी जिस पर राज्यपाल को फैसला लेना था। हालांकि यह मामला शीर्ष अदालत की चौखट तक पहुंचा और वहां से इस मुद्दे पर अगली सुनवाई तक राज्यपाल को कोई भी कार्रवाई न करने का आदेश दिया गया। मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन बगैर सुनवाई के ही यह मामला आगे की तारीख तक टल गया। अदालत इस पर अब 24 मार्च को सुनवाई करेगी।
Created On :   24 Feb 2023 7:34 PM IST